Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 23,  2025

आलिया और रणबीर की क्या खास बात है, जिसने जीत लिया दिवाली पर सब का दिल

आलिया-रणबीर की दिवाली तस्वीरों में यह 8 खास बातें हैं

Image Credit: pinterest

आलिया ने अपेस्टल कलर का ट्रांसपेरेंट चिकनकारी कुर्ता पहना , बटर-येलो साड़ी स्टाइल कराया था

Image Credit: instagram

आउटफिट्स और स्टाइल

रणबीर ने भी आलिया के साथ ट्विनिंग करते हुए सफेद कुर्ता-पजामा पहना, लुक पूरा कर रहा था

Image Credit: pinterest

रणबीर का ट्विनिंग लुक

आलिया ने लुक को गोल्ड जूलरी से पूरा किया था। उनका मेकअप सोफ्ट और पिंक लिप्स वाला था

Image Credit: instagram

एक्सेसरीज और मेकअप

तस्वीरों में आलिया और रणबीर एक-दूसरे के साथ काफी रोमांटिक और खुश नजर आ रहे थे

Image Credit: instagram

रोमांटिक पोज़

इस सेलिब्रेशन में आलिया की बहन शाहीन भट्ट और करीबी दोस्त, जैसे अयान मुखर्जी भी शामिल हुए थे

Image Credit: instagram

अन्य लोग

आलिया ने पोस्ट में लिखा, “दिलवाली दिवाली। आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं”

Image Credit: pinterest

कैप्शन

कुल मिलाकर, उनके दिवाली लुक को सिंपल, ट्रेडिशनल और मोडर्न स्टाइल का बेहतरीन मिश्रण है 

Image Credit: pinterest

एलिगेंट लुक

रणबीर और आलिया के इस सिंपल और प्यार भरे अंदाज को फैंस ने खूब सराहा

Image Credit: pinterest

फैंस रिएक्शन 

भाई दूज पर ग्लैमरस दिखने के लिए ट्राय करे एक्ट्रेसेस के ये 10 अनारकली लुक्स
Find out More