Image Credit: google 

by Roopali Sharma | sep 23,  2025

फेस्टिव सीजन में फैशन इंस्पिरेशन दे रहा, शिल्पा शेट्टी का ग्रीन शरारा लुक

आइये देखते है  शिल्पा शेट्टी के ग्रीन शरारा ड्रेस लुक की 9 खास बातें हैं

Image Credit: google

शिल्पा शेट्टी डार्क ग्रीन कलर का शरारा और ब्लाउज पहना है, जो बहुत ही अट्रैक्टिव कलर है

Image Credit: google

डार्क ग्रीन कलर

आउटफिट में फिना फिना प्रिंट का इस्तेमाल किया गया है, जो उसे एक यूनिक टच देता है

Image Credit: google

फिना फिना प्रिंट

शरारा और ब्लाउज पर पर्पल कलर की एम्ब्रायडरी की है, जो आउटफिट की ब्यूटी बढ़ा रही है

Image Credit: google

पर्पल एम्ब्रायडरी

ब्लाउज कैप-स्लीव वाला है, जो शिल्पा शेट्टी की पतली कमर को खूबसूरती से फ्लोन्ट करता है 

Image Credit: instagram

कैप-स्लीव ब्लाउज

इस फेस्टिव सीजन में उन्होंने अपने शरारा सेट के साथ एक मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है

Image Credit: google

मैचिंग दुपट्टा

लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों को पोनीटेल में बांधा है, जो स्टाइलिश लुक देता है

Image Credit: instagram

हेयरस्टाइल

लुक को और ग्लैमरस बनाने के लिए उन्होंने कानों में बड़े ग्रीन कलर डायमंड इयररिंग्स पहने हैं

Image Credit: google

डायमंड स्टड इयररिंग्स

शिल्पा शेट्टी ने ग्लैम न्यूड मेकअप किया है, जो उनके लुक को और भी मोडर्न टच दे रहा है

Image Credit: google

न्यूड मेकअप

यह आउटफिट डिजाइनर महिमा महाजन का है, जो स्टाइलिश और फ्यूजन एथनिक लुक का बेस्ट एक्साम्प्ल है

Image Credit: instagram

डिजाइनर आउटफिट

बार-बार शोपिंग से बचें, घर पर आर्टिफीसियल ज्वेलरी को दें नई शाइन 
Find out More