Image Credit: instagram

by Roopali Sharma | OCT 03,  2025

क्यों तब्बू की इस साड़ी लुक की हर कोई कर रहा तारीफ़

तब्बू के हिना कोचर की कसावु साड़ी पहनी थी, आइये जानते है इस लुक की 10 खास बातें

Image Credit: google

यह ट्रेडिशनल ‘कसावू’ साड़ी का नया वर्ज़न थी, जिसे केरल कल्चर को ट्रिब्यूट के लिए डिज़ाइन किया

Image Credit: google

कसावू साड़ी मोडर्न लुक

इसे ट्रेडशनल कोटन के बजाय सोफ्ट सिल्क जोर्जेट फैब्रिक में बनाया गया, जिससे यह हल्की और कम्फर्टेबल थी 

Image Credit: google

सिल्क जोर्जेट फैब्रिक

इस पर बारीक गोल्ड ‘ज़री’ और ‘सितारा अरी’ एम्ब्रोइडरी की थी, जिसने साड़ी की सिम्पलिसिटी बनाये राखी

Image Credit: google

बारीक एम्ब्रोइडरी

यह लुक ट्रेडिशनल और मोडर्न फैशन का बेस्ट मिक्सचर था, जो तब्बू की एवरग्रीन ब्यूटी दिखता है

Image Credit: google

एवरग्रीन ब्यूटी 

तब्बू ने इस लुक को कल्याण ज्वैलर्स की खूबसूरत ज्वेलरी के साथ पूरा किया, जो केरल की कल्चर को दिखाती है

Image Credit: google

मिनिमल ज्वेलरी

तब्बू का साड़ी पहनने का तरीका बहुत क्लासी और एलिगेंट होता है, उनकी सादगी और खूबसूरती को दर्शाता है

Image Credit: google

क्लासी और एलिगेंट लुक

वे अपने बालों को या तो खुले रखती हैं या स्लीक बन बनाती हैं, जो उनके ओवरओल लुक को सटल रखता है

Image Credit: google

हेयरस्टाइल

उनका मेकअप सटल है, जो उनकी नेचरल ब्यूटी को और निखारता है और ज्वेलरी के साथ तालमेल बिठाता है

Image Credit: google

मेकअप

उनके साड़ी लुक्स को हमेशा सोशल मीडिया पर खूब सराहा है, जहां यूजर्स उनकी सिंपल लुक की तारीफ करते हैं

Image Credit: google

पोसिटिव फ़ीडबैक

राम ही नहीं रावण भी देता है जिंदगी जीने की सीख
Find out More