Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 10,  2025

ये है आलिया भट्ट के चमकती स्किन का राज

यहां 9 कारण दिए गए हैं जिसमे आलिया भट्ट ने ये बताया है की स्किन ग्लो कैसे करे और फाउंडेशन का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए

Image Credit: google

आलिया भट्ट के अनुसार फाउंडेशन का डेली उपयोग इस नेचुरल चमक को छुपा देता है

Image Credit: google

नेचुरल ग्लो

आलिया भट्ट मानती हैं कि फाउंडेशन का ज्यादा उपयोग समय से पहले बुढ़ापे के लक्षणों का कारण बनता है

Image Credit: google

एजिंग

फाउंडेशन स्किन के पोर्स को बंद कर सकता है, जिससे स्किन को सांस लेने में दिक्कत होती है

Image Credit: google

बंद पोर्स 

फाउंडेशन में मौजूद केमिकल स्किन पर एलर्जी, जलन और लालिमा पैदा कर सकते हैं

Image Credit: google

स्किन एलर्जी

ड्राई स्किन पर फाउंडेशन लगाने से वह पैची और परतदार दिखती है, अगर स्किन हाइड्रेटेड न हो

Image Credit: google

पैची स्किन

फाउंडेशन के बिना,स्किन हेल्थ और चमकदार बनी रहती है, जो कि आलिया का लक्ष्य है

Image Credit: google

स्किन हेल्थ

फाउंडेशन के बजाय, सनस्क्रीन को एक अच्छा बेस माना जाता है जो स्किन प्रोटेक्ट करता है

Image Credit: google

मेकअप बेस

स्किन को हेल्दी रखने के लिए उसे नेचुरल रूप से सांस लेने देना जरूरी है, जो फाउंडेशन के बिना पोसिबल है

Image Credit: google

स्किन ब्रीथिंग

फाउंडेशन के बजाय, आलिया भट्ट स्किन केयर के लिए क्लींजर और सनस्क्रीन जैसे प्रोडक्ट का उपयोग करती है

Image Credit: google

स्किन केयर

इस वजह से हुई शाहिद की न्यू ब्रांड फेमस!
Find out More