Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 02,  2025

साउथ इंडियन ग्रेस का जादू, क्यों आजकल तमिलनाडु की ज्वेलरी है फिर ट्रेंड में

तमिलनाडु की ज्वेलरी अपने एथनिक लुक के कारण आज फिर ट्रेंड में है। तमिलनाडु की ट्रेडिशनल विंटेज ज्वेलरी के आजकल ट्रेंड में होने के 9 कारण यहां बताएं गए हैं

Image Credit: pinterest

यह ज्वेलरी तमिलनाडु की रिच कल्चरल हेरिटेज और हिस्ट्री से गहराई से जुड़ी हुई है, जो इसे सुन्दर बनाती है

Image Credit: pinterest

रिच कल्चरल हेरिटेज

इन डिज़ाइनों में एक टाइमलेस सुंदरता है, जो फैशन के बदलते फेशन के बावजूद अपनी ब्यूटी बनाए रखती है

Image Credit: pinterest

टाइमलेस अट्रैक्शन 

इन ज्वेलरी को बनाने में यूस की जाने वाली ट्रेडिशनल टेक्निक, जैसे कुंदन और फिलीग्री, हाई क्वालिटी दर्शाती हैं

Image Credit: pinterest

क्राफ्ट्समैनशिप 

यंग जनरेशन अब ऐसे ज्वेलरी चाहती है जो एक कहानी बयां करते हों और उनकी पहचान को दर्शाते हों

Image Credit: pinterest

कहानी और पहचान

सोशल मीडिया पर फेमस हस्तियां ट्रेडिशनल विंटेज ज्वेलरी मोडर्न आउटफिट के साथ पहनती है जो बड़ा ट्रेंड बन गया है

Image Credit: pinterest

सेलिब्रिटी इफ़ेक्ट

70 और 80 के दशक के पुराने डिज़ाइनों को मोडर्न रूप दिया जा रहा है, जिससे वे फेशनेबल हो गए हैं

Image Credit: pinterest

मोडर्न टच के साथ रेट्रो डिज़ाइन 

टेम्पल ज्वेलरी जैसे कई टुकड़ों में देवी-देवताओं, मोर या आम के पैटर्न होते हैं, जो धन, आशीर्वाद दिखाते हैं

Image Credit: pinterest

स्प्रिचुअल इम्पोर्टेंस 

ये ज्वेलरी डिफरेंट स्टाइल और मटेरियल में आती हैं, जिन्हें ट्रेडिशनल और मोडर्न  आउटफिट के साथ पहनते है

Image Credit: pinterest

वैरायटी और वेर्सटिलिटी  

इन ज्वेलरी को अक्सर पीढ़ियों तक सहेज कर रखते है और हिस्टोरिकल ज्वेलरी के रूप में अगली पीढ़ी को दिया जाता है

Image Credit: pinterest

हिस्टोरिकल इम्पोर्टेंस 

आंखों में आ जाएगी चमक, भारत के इन 10 वाटर बर्ड को देखकर
Find out More