Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 21,  2025

नवरात्री के 9 दिन पहने ये 9 रेड साड़ियां, हर कोई करेगा तारीफ

यह साड़ी रोयल और ट्रेडिशनल लुक देती है, जिस पर जरी वर्क और गोल्डन बोर्डर होता है

Image Credit: google

रेड बनारसी सिल्क साड़ी

यह साउथ इंडियन टच देती है और ब्राइडल व नवरात्री फेस्टिवल दोनों के लिए बहुत अच्छी है

Image Credit: google

रेड कांजीवरम साड़ी

नवरात्री में ये साड़ी मोडर्न और ग्लैमरस लुक के लिए परफेक्ट है, खास तौर पर गरबा नाइट के लिए

Image Credit: google

रेड नेट साड़ी

रेड सिल्क साड़ी चमकदार और रिच लुक देने वाली होती है, नवरात्रि में बहुत चलन में रहती हैं

Image Credit: google

रेड सिल्क साड़ी

ये ट्रेडशनल प्रिंट की साड़ियां नवरात्रि अलग लुक के कारण महिलाओं में खूब पसंद की जाती हैं

Image Credit: google

लहरिया प्रिंट रेड साड़ी

देवी कलश के थीम वाली रेड डबल लेयर सिल्क साड़ी नवरात्रि पूजा के लिए स्पेशल होती हैं

Image Credit: google

रेड डबल लेयर सिल्क साड़ी

सिंधी सिल्क साड़ियां भी नवरात्री जैसे त्योहारों में एक डिफरेंट और स्टाइलिश लुक देती हैं

Image Credit: google

रेड सिंधी सिल्क साड़ी

ये ट्रेडिशनल पटोला साड़ियां भी रेड कलर में बहुत ही सूंदर और परफेक्ट फेस्टिव लुक देती है 

Image Credit: google

रेड पटोला साड़ी

सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक के लिए प्लेन रेड सिल्क साड़ी भी इस नवरात्री में बेस्ट ओप्शन होता है

Image Credit: google

रेड प्लेन सिल्क साड़ी

इस बार लाल नहीं मल्टीकलर साड़ियां छा रही है करवाचौथ पर
Find out More