Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 16,  2025

दिवाली से पहले अपनाएं ये 9 शुभ उपाय, खुलेंगे खुशियों के रास्ते

धनतेरस से लेकर दिवाली तक लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए इन 9 उपायों को कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

धनतेरस की शाम 13 दीये जलाएं। इसमें से एक दिया घर के मैन गेट पर यम देव के नाम का जलाएं 

Image Credit: pinterest

यम दीप

धनतेरस के दिन सोने, चांदी या नए बर्तन खरीदें। महंगी चीजें न खरीद सके तो धनिया खरीदना शुभ है

Image Credit: pinterest

नई खरीदारी

धनतेरस के दिन भगवान कुबेर की पूजा करें और कुबेर मंत्र का जाप करें। इससे धन लाभ होता है

Image Credit: pinterest

कुबेर पूजन

हेल्थ और वेल्थ के लिए धनवंतरी भगवान की पूजा करें और ‘ॐ धनवंतराय नमः’ मंत्र का जाप करें

Image Credit: pinterest

धनवंतरी पूजन

माता लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए पूरे घर की अच्छी तरह से सफाई करें। घर में गंगाजल छिड़के

Image Credit: pinterest

घर की सफाई

दिवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करें। उन्हें कमल का फूल, खीर, बताशे और इत्र चढ़ाये

Image Credit: pinterest

लक्ष्मी-गणेश की पूजा

घर के हर कोने में दीये जलाएं, खासकर पूजा रूम और मैन गेट। लाइट से घर में पोसिटिविटी आती है

Image Credit: pinterest

दीये जलाएं 

पूजा में कनकधारा स्तोत्र का पाठ करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और परेशानियां दूर होती हैं

Image Credit: pinterest

कनकधारा स्तोत्र का पाठ

गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर उनकी पूजा करें। यह भगवान कृष्ण के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है

Image Credit: pinterest

गोवर्धन पूजा

फेस्टिव सीजन में ग्लैमरस लुक के लिए ट्राई करें ये 9 ट्रेंडी ब्लाउज़ स्टाइल
Find out More