Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 27,  2025

इन साल न्यू ईयर पर ट्रेंड में है ये 8 वाइन कलर के लिपस्टिक शेड्स

मेकअप में सबसे जरुरी लिपस्टिक लगाना होना है यहां फेयर स्किन के लिए वाइन लिपस्टिक के 9 बेहतरीन शेड्स दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

यह क्लासिक, गहरा वाइन शेड फेयर स्किन पर बहुत रोयल और रिच दिखता है, खासकर जब इसमें लाइट ब्राउन हिंट हो

Image Credit: pinterest

डीप वाइन रेड

यह लाल और वाइन का मिक्स होता है, जो फेयर स्किन को ब्राइट और फ्रेश दिखाता है और लुक को निखरता है

Image Credit: pinterest

रेड वाइन

अगर डीप वाइन नहीं चाहतीं, तो हल्का प्लम-टोन्ड वाइन शेड स्किन को नेचुरल ग्रेस देगा और ब्यूटीफुल लगेगा

Image Credit: pinterest

म्यूटेड प्लम

थोड़ा डस्टी और गहरा वाइन कलर, जो दिन और रात दोनों के लिए अच्छा है और ग्रेसफुल लुक देता है

Image Credit: pinterest

एज्ड वाइन

गुलाबी या ब्लू अंडरटोन वाला बेरी वाइन शेड फेयर स्किन पर बहुत खिलता है और आपको फ्रेश दिखाता है.

Image Credit: pinterest

बेरी वाइन

मैजेंटा वाइन शेड, जो फेयर स्किन को मोडर्न और ट्रेंडी लुक देता है और नाईट पार्टी के लिए परफेक्ट है

Image Credit: pinterest

मजेंटा वाइन

अगर बहुत लाइट वाइन शेड चाहती हैं, तो यह सोफ्ट और वेलवेट फिनिश वाला शेड चुनें, जो खूब जंचता है

Image Credit: pinterest

वाइन व्हिस्पर

चेरी रेड और वाइन का कोम्बिनेशन, जो फेयर स्किन पर बहुत अट्रैक्टिव और पार्टी-रेडी लगता है.

Image Credit: pinterest

डार्क चेरी वाइन

फेयर स्किन पर लाइट शेड्स अच्छे लगते हैं, लेकिन डार्क शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं, लिपलाइनर से आउटलाइन बनाना न भूलें

Image Credit: pinterest

केयर टिप

मार्केट से ज्वेलरी खरीदने से पहले, रियल गोल्ड पहचानने के ये है 8 इजी ट्रिक्स
Find out More