Image Credit: google

by Roopali Sharma | OCT 01,  2025

टायर्ड लुक को कहें बाय-बाय, पहनें ये 9 स्टाइलिश कलर्स की ड्रेस

थके होने पर स्टाइलिश दिखने के लिए इन खास 9 कलर्स की ड्रेस पहन सकते हैं, जो आपके मूड को फ्रेश करते हैं

Image Credit: google

हल्के रंग जैसे ओफ-व्हाइट या क्रीम रंग-रूप में फ्रेशनेस लाते हैं और माइंड को शांत फील कराते हैं

Image Credit: google

ओफ-व्हाइट/क्रीम

ब्राइट ग्रीन रंग जैसे लाइम या केली ग्रीन एनर्जी और फ्रेशनेस से फुल होते हैं। यह फ्रेश फील कराता है

Image Credit: google

ब्राइट ग्रीन

यह लाल रंग का डार्क शेड है। अगर लाल रंग बहुत बोल्ड लगता है, तो बर्गंडी बढ़िया ओप्शन है

Image Credit: google

बर्गंडी

पीला रंग ताजगी, खुशी और कोन्फिडेन्स का सिंबल होता है। मूड को तुरंत बेहतर कर सकता है

Image Credit: google

सनी येलो

ब्लश पिंक एक जेंटल और प्लीसैंट रंग है जो आपको सुकून और पोसिटिविटी का एहसास कराता है

Image Credit: google

ब्लश पिंक

सोफ्ट ब्लू कलर दिमाग को शांत रखते हैं और स्ट्रेस को कम करते हैं। यह कंपोज्ड फील कराता है

Image Credit: google

कूल ब्लू

ओलिव ग्रीन कलर नेचर से जुड़ा है और शांति देता है। यह कम्फर्टेबल और लुक के लिए एकदम सही है

Image Credit: google

ओलिव ग्रीन

यह वार्म और एनर्जेटिक रंग है जो चेहरे पर चमक लाता है और तुरंत फ्रेश महसूस करा सकता है

Image Credit: google

कोरल

डायरेक्ट काला पहनने के बजाय इसे रंगीन एक्सेसरीज़ जैसे स्कार्फ या गहनों के साथ जोड़ें। काला रंग कोन्फिडेंट फील कराता है

Image Credit: google

ब्लैक

करीना कपूर के इस लुक से बनाये अपना करवाचौथ लुक स्टाइलिश
Find out More