Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 18,  2025

नवरात्र में लक्ष्मी जी की कृपा रोक सकती ये 9 चीजे 

इन 9 चीजों को शारदीय नवरात्र शुरू होने से पहले घर से बाहर निकल देना चाहिए

Image Credit: google

घर में लंबे समय से बंद पड़ी घड़ी बुरा टाइम बढाती हैं, इसलिए उन्हें हटा दें या ठीक करवा लें

Image Credit: istock

बंद घड़ी

फटे पुराने जूते चप्पल घर में नेगटिविटी फैलाते हैं, माता रानी के घर में प्रवेश में बाधा डालते हैं

Image Credit: istock

फटे पुराने जूते चप्पल 

घर में इकट्ठे हुए पुराने कागज भी अच्छे नहीं माने जाते है , इसलिए इन्हें भी हटा देना चाहिए

Image Credit: istock

अनवांटेड कागज

पूजा के समय देवी देवताओं को चढ़ाये गए सूखे और मुरझाए हुए फूलों को घर में नहीं रखना चाहिए

Image Credit: istock

सूखे या मुरझाए फूल

नवरात्रि से पहले घर की अच्छे से साफ सफाई करें, क्योंकि मां दुर्गा साफ जगहों पर ही रहती हैं

Image Credit: istock

जाले और गंदगी

पुराने कपड़े घर में नेगेटिविटी फैलाते हैं और साथ ही मां दुर्गा के स्वागत में बाधा डालते हैं 

Image Credit: istock

फटे पुराने कपड़े

पुराने न्यूज़ पेपर या मैगजीन घर में नेगेटिव एनर्जी लाते हैं और इससे मां की कृपा भी रूकती है

Image Credit: istock

पुराने न्यूज़ पेपर

घर में कबाड़ या बेकार का सामान रखने से पोसिटिव एनर्जी को घर में आने से रोक देते है 

Image Credit: istock

कबाड़ का सामान

घर में किसी भी देवी देवता की खंडित या टूटी मूर्तियां या तस्वीरें रखना अच्छा नहीं माना जाता है

Image Credit: istock

खंडित मूर्तियां

हर ट्रेंडी स्टाइल को मैच कर रहे रहे ये 10 अनारकली सूट 
Find out More