Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 14,  2025

ट्राय करे ये 9 फैशनेबल फुटवेयर स्टाइल को चार चांद लगाने के लिए

एथनिक आउटफिट के साथ पहनने के लिए ये 9 ट्रेंडी फुटवियर बेस्ट रहेंगे

Image Credit: pinterest

ये कम्फर्टेबल और स्टाइलिश होते हैं और इन्हें अनारकली सूट या ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ पहनाते है

Image Credit: pinterest

कोल्हापुरी सैंडल

ये फ्लैट्स साड़ी या कुर्ते के साथ आसानी से पहने जा सकते हैं, जिससे लुक ब्यूटीफुल लगता है

Image Credit: pinterest

सिल्वर एम्ब्रोइडरेड फ्लैट

ये हील्स आपके आउटफिट में एक रोयल टच जोड़ती हैं और ये खास इवेंट के लिए परफेक्ट हैं

Image Credit: pinterest

ज्वेल-टोंड हील्स

ये ट्रेडिशनल फुटवियर एथनिक ड्रेस, जैसे कि लहंगा या सलवार-कमीज के साथ स्तुन्निंग दिखती हैं

Image Credit: pinterest

मोजड़ी

यदि थोड़ी ऊंचाई चाहती हैं लेकिन कम्फर्ट भी बनाए रखना चाहती हैं, तो वेजिज बेस्ट ओप्शन हैं

Image Credit: pinterest

वेजिज

ये आउटफिट को मोडर्न एलिगेंट लुक देती हैं, जो साड़ी या एथनिक गाउन के साथ अच्छी लगती हैं

Image Credit: pinterest

पोइंटेड टो हील्स

ये सैंडल एथनिक आउटफिट के साथ पहनते हैं और कम्फर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी लगते हैं

Image Credit: pinterest

वेल्फर सैंडल

ये सैंडल खास तौर पर अनारकली या फ्लोई ड्रेसेस के साथ पहनते हैं और ये बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं

Image Credit: pinterest

फ्लोरल एम्ब्रोयडर्ड सैंडल 

स्केलेटल सैंडल किसी भी एथनिक वियर के साथ अच्छी लगती हैं और ये बहुत ही ट्रेंडी भी हैं

Image Credit: pinterest

स्केलेटल सैंडल 

दिवाली फेस्टिवल में आपका फैशन बिगाड़ सकती ये 9 आउटडेटेड सड़िया
Find out More