Image Credit: google 

by Roopali Sharma | sep 25,  2025

नवरात्री में फेस्टिव ग्लैमर को पूरा करते है ये 9 मेकअप लुक

नवरात्रि में बेस्ट मेकअप लुक्स के लिए आप ये 9 टाइप के मेकअप ट्राय कर सकते है

Image Credit: google

फेस पर ड्यूई फिनिश इल्यूमिनेटर हाइलाइट और विंग्ड आईलाइनर से लुक को ग्लैमरस बनाएं

Image Credit: google

ग्लोडन लुक

इसके लिए एक ही रंग के आईशैडो और ब्लश लगाकर सोफ्ट और कोओर्डिनेटेड लुक रेडी करें

Image Credit: google

मोनोक्रोम लुक

पलकों पर ग्लिटर और शिमर लगाकर बोल्ड रेड लिपस्टिक से लुक को स्टाइलिश बनाएं 

Image Credit: google

ग्लिटर और शिमर

ग्रीन जैसे कलर से शार्प कट-क्रीज़ विंग्ड लाइनर और मस्कारा के साथ अट्रैक्टिव लुक क्रिएट करे

Image Credit: google

रंगीन कट-क्रीज़

हल्की न्यूड लिपस्टिक के साथ गहरे लिप लाइनर और शिमरी आईशैडो से रेट्रो लुक पाएं

Image Credit: google

90’s लुक

फेस पर हल्का बेस और ट्रांसपेरेंट ब्रो जेल के साथ ग्लोसी लिप्स लगाकर नैचुरल लुक रेडी होता है

Image Credit: google

नो-मेकअप लुक

ब्राउन कलर के आईशैडो के साथ काजल और मस्कारा से लुक को अट्रैक्टिव और ग्लैमरस बनाएं

Image Credit: google

ट्रेडिशनल लुक

अपने आउटफिट के कलर के एकोर्डिंग आईशैडो और लिपस्टिक चुनकर लुक को मैचिंग बनाएं

Image Credit: google

मैचिंग मेकअप

फेस पर इल्यूमिनेटर के हल्के डोट्स बनाकर चेहरे पर नेचुरल शाइन और फ्रेशनेस लाएं

Image Credit: google

ड्यूई फिनिश

अपने नवरात्री लुक को कम्पलीट करे इन 9 ट्रेंडी जूतियो के साथ 
Find out More