Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 28,  2025

डिजिटल श्रृंगार में ब्लूटूथ वाली चूड़ी, अब फैशन के साथ तकनीक भी

झारखंड के पलामू जिले की अनीता देवी ने एक अनूठी ब्लूटूथ चूड़ी तैयार की है, जो टेक्निक और ट्रेडिशन का बेहतरीन ब्लेंड हैआइये जानते है इसके बारे में कुछ खास बाते:

Image Credit: pinterest

पलामू की अनीता देवी ने ट्रेडिशनल चूड़ियों में मोडर्न टेक्निक (ब्लूटूथ) को जोड़कर एक अनोखा एक्सपेरिमेंट किया है

Image Credit: pinterest

इनोवेटिव स्टार्टअप

यह चूड़ी ब्लूटूथ के माध्यम से आपके स्मार्टफोन से जुड़ जाती है, जिससे यह मोबाइल एक्सेसरीज की तरह काम करती है

Image Credit: pinterest

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

मोबाइल से कनेक्ट होने के बाद, इस चूड़ी के जरिए आप गाने सुन सकते हैं और कोल पर बात भी कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

म्यूजिक और कोल फीचर

ब्लूटूथ से चलने वाली चूड़ी में एक रिचार्जेबल बैटरी लगी है, जिसे स्टैंडर्ड चार्जिंग केबल से चार्ज किया जा सकता है

Image Credit: pinterest

बैटरी लाइफ

बाहर से यह एक आम खूबसूरत चूड़ी जैसी ही दिखती है, जिसमें सब्टली टेक्नोलोजी फिट की गई है ताकि ट्रेडिशनल लुक खराब न हो

Image Credit: pinterest

डिजाइन और लुक

इसकी अनुमानित कीमत ₹1,000 से ₹1,500 के आसपास है, जो इसे एक किफायती गैजेट बनाती है

Image Credit: pinterest

बाजार में कीमत

अनीता देवी का यह आविष्कार रूरल एरिया में ‘लोकल फोर वोकल’ और वुमन इम्पावरमेंट का एक बेहतरीन उदाहरण है

Image Credit: pinterest

आत्मनिर्भर भारत की पहल

इसे पहनना और मोबाइल से पेयर करना काफी आसान है, जिससे हर उम्र की महिलाएं इसे इस्तेमाल कर सकें

Image Credit: pinterest

उपयोग में आसानी

अपने यूनिक फीचर और कम कीमत की वजह से यह बाजार में उपहार देने के लिए काफी चर्चा बटोर रही है

Image Credit: pinterest

गिफ्टिंग के लिए पोपुलर

चाय का स्वाद बढ़ेगा दोगुना, जब कप होगा सबसे स्टाइलिश और मजबूत
Find out More