Image Credit: google
by Roopali Sharma | sep 17
,
2025
ऐश्वर्या ने सलमान से इस वजह से नहीं की शादी
ऐश्वर्या राय को सलमान खान से ब्रेकअप के बाद उन्हें पूरी इंडस्ट्री ने छोड़ दिया था, आइये जानते है ऐश्वर्या के लिए सबसे बड़ा दुख:
Image Credit: google
ऐश्वर्या को सबसे ज्यादा दुख इस बात का हुआ कि पूरी इंडस्ट्री ने सलमान की वजह से उनका साथ छोड़ दिया था.
Image Credit: google
इंडस्ट्री ने छोड़ा ऐश्वर्या का साथ
सलमान खान ऐश्वर्या के लिए बहुत फिजिकल और सनकी थे, जिससे ऐश्वर्या के लिए काम करना मुश्किल हो रहा था.
Image Credit: google
सलमान का बिहेवियर
ऐश्वर्या
सलमान के साथ सेटल होना चाहती थीं, लेकिन अपने करियर पर फोकस करने के कारण शादी के लिए तैयार नहीं थीं.
Image Credit: google
करियर पर फोकस
सलमान अपने रिलेशन को आगे लेकर जाना चाहते थे और शादी करना चाहते थे.
Image Credit: google
शादी का प्रपोजल
सलमान खान ऐश्वर्या के साथ बहुत बुरे और अब्यूसिव तरीके से पेश आते थे, जिससे ऐश्वर्या को दुख होता था.
Image Credit: google
अनबिलीवेबल बिहेवियर
सलमान घर के वेटिंग एरिया में आकर तमाशा करते थे और ऐश्वर्या के फ्लैट के सामने हंगामा करते थे.
Image Credit: google
घर पर हंगामा
सलमान खान के बेड बिहेवियर के कारण उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि वे ऐसे इंसान के साथ कैसे रह सकती हैं.
Image Credit: google
मासूमियत पर सवाल
मिस वर्ल्ड होने के बावजूद ऐश्वर्या को सलमान के मिसबिहेव का सामना करना पड़ा, जिससे उनके बीच डिस्टेंस बढ़ गया.
Image Credit: google
मिस वर्ल्ड का पैन
छोड़िये पुराने ब्लाउज डिज़ाइन क्रोप टोप के साथ पाइये मोडर्न लुक
Find out More