Image Credit: Canva
Allu Arjun नहीं बनना चाहते थे हीरो, तो कैसे बने Picnic Star?
by Roopali Sharma |
APR
08, 2025
Allu Arjun 8 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं. वह “स्टाइलिश स्टार” और “आइकॉन स्टार” के रूप में जाने वाले सबसे बड़े नामों में से एक हैं
Image Credit: Canva
1982 में जन्मे इस अभिनेता ने अपनी शानदार अभिनय से
South India
से लेकर पूरे देश में अपनी धाक जमाई है
Image Credit: Canva
अल्लू अर्जुन का करियर बेहद शानदार रहा है. हाल ही में उनकी ‘पुष्पा’ ने दुनिया भर में नाम कमाया
Image Credit: Canva
लेकिन क्या आपको पता है कि पुष्पा बनकर दुनियाभर में धमाल मचाने वाले अल्लू अर्जुन कभी एक्टिंग नहीं करना चाहते थे
Image Credit: Canva
अल्लू अर्जुन अपने करियर में कुछ और ही करना चाहते थे. आइए जानते हैं उनके करियर के बारे में
Image Credit: Canva
Allu Arjun एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहते थे. इस बारे में एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था
Image Credit: Canva
उन्होंने कहा था कि वो हमेशा एक एनिमेटर बनने का सपना देखते थे और एक क्रिएटिव बिजनेस करना चाहते थे
Image Credit: Canva
Allu Arjun
को
Photography, Singing and Painting
करना भी पसंद है
Image Credit: Canva
साल 2021 में आई
Pushpa The Rise
ने एक्टर की किस्मत बदल दी. इस फिल्म के लिए उन्हें National Award भी मिला
Image Credit: Canva
Kamada Ekadashi पर करें तुलसी के ये उपाय, चमक जाएगी किस्मत
Find out More