Image Credit: Instagram

by Roopali Sharma | NOV 03,  2025

अनन्या पांडे का हिस्टोरिकल लुक, दिखीं बेहद ग्रेसफुल

अनन्या पांडे ने फोटोशूट में जयपुर की दिवंगत महारानी गायत्री देवी को मोडर्न विंटेज श्रद्धांजलि अर्पित की है, आइये जानते है इसके बारे में:

Image Credit: Instagram

अनन्या ने महारानी के एलिगेंस वाइट कलर की लेस साड़ी पहनी थी, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया था

Image Credit: Instagram

आउटफिट चोइस

साड़ी को विंटेज जैक्स फथ हाउते कोउचर कोरसेट के साथ पहना था, जिसने लुक को हिस्टोरिकल बनाया

Image Credit: Instagram

हिस्टोरिकल कोरसेट

उन्होंने लुक को मोतियों की ज्वेलरी से निखारा, जो महारानी की पसंद थी और कंट्रास्ट पैदा कर रही था

Image Credit: Instagram

ज्वेलरी की बारीकी

महारानी सिम्पलिसिटी और हल्के पेस्टल शिफोन साड़ियों के लिए जानी जाती थीं, जिसमे एलिगेंस होता था

Image Credit: Instagram

सिम्पलिसिटी और एलिगेंस

अनन्या ने मिनिमल मेकअप चुना, जिसमें हाइलाइट गाल और न्यूड लिप ग्लोस थे, जो नेचुरल ब्यूटी बढ़ाते है

Image Credit: Instagram

मिनिमल मेकअप

बालों को खुला और हल्का वेवी रखा गया था, जो ग्रेसफुल लग रहा था, जैसा कि विंटेज फोटो में होता है

Image Credit: Instagram

हेयर स्टाइल

फोटोशूट में अनन्या के पोज़ रोयल और शांत फील कराते हैं, जो महारानी के पर्सनालिटी के जैसे ही दिखते है

Image Credit: Instagram

फोटोजेनिक अट्रैक्शन

यह लुक विंटेज कोरसेट और फैशन का ब्लेंड था, जो न्यू जनरेशन के लिए रोयल स्टाइल को बताता है

Image Credit: Instagram

मोडर्निटी और हेरिटेज

अनन्या ने खुद इस लुक को “सपना” बताया और कहा महारानी रिफरेन्स रही हैं, जो इमोशनल ट्रिब्यूट है

Image Credit: Instagram

आइकोनिक इंस्पिरेशन

विंटर लुक को बनाएं रोयल, इन 10 कश्मीरी कुर्ती डिज़ाइन के साथ 
Find out More