Image Credit: Instagram

by shradha tulsyan | AUG  07,  2025

राखी पर लगाएं ये टॉप ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन, त्योहार के लिए है बेस्ट

राखी का त्योहार भाई-बहन के प्यार और बंधन का प्रतीक होता है। इस खास अवसर पर खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों से अपने हाथों को सजा कर बहनें अपने लुक को और भी खास बनाती हैं।

Image Credit: Instagram

मेहंदी के कुछ खास और ट्रेंडिंग डिजाइन सोशल मीडिया और बाजार में चर्चा में हैं, जिन्हें आप आसानी से अपना सकते हैं। तो आइए जानते हैं राखी पर मेहंदी के लिए कौन से ट्रेंडिंग डिजाइन खास हैं।

Image Credit: Instagram

बोल्ड लाइन और नेगेटिव स्पेस के साथ ये डिजाइन जल्दी बन जाते हैं और हाथों को बेहद क्लासी लुक देते हैं।

Image Credit: Instagram

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

फूलों और पत्तियों के कॉम्बिनेशन वाली बेल स्टाइल डिजाइन हर उम्र की महिलाओं पर खूब जायेगी।

Image Credit: Instagram

फूलों से सजी बेल डिजाइन  

छोटे-छोटे शेड्स और मोटिफ्स का मॉडर्न और ट्रेडिशनल फ्यूजन, जो यूनिक और खूबसूरत दिखता है।

Image Credit: Instagram

पैची वर्क मेहंदी  

भाई के नाम, राखी की थाली या प्यारे इनिशियल्स को मेहंदी में शामिल कर पर्सनल टच दें।

Image Credit: Instagram

राखी थीम मेहंदी  

बैक हैंड के लिए खास ये जाली पैटर्न हाथों को ज्वेलरी जैसा लुक देते हैं।

Image Credit: Instagram

जाली (नेट) डिजाइन

साधारण लेकिन खूबसूरत पतली लाइनें और छोटे फूल, जो ज्यादा समय न लेकर स्टाइलिश दिखें।

Image Credit: Instagram

मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन

उंगलियों पर जाल पैटर्न और गोल आकार में चेन डिजाइन, जो बिल्कुल ज्वेलरी जैसा दिखता है।

Image Credit: Instagram

चेन स्टाइल मेहंदी  

15 अगस्त पर स्टाइल करें सफेद चिकनकारी कुर्ती, जो लगेगी एकदम खास
Find out More