Image Credit: Canva

आपकी शादी की Date बताएगी आपसी रिश्ते की पटरी

by Roopali Sharma | APR 09,  2025

अंकशास्त्र के अनुसार शादीशुदा जिंदगी पर भी अंको का बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है

Image Credit: Canva

माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति के विवाह की तिथि और मुहूर्त जिसमें शादी हुई है उसका असर पूरी शादीशुदा जिंदगी पर पड़ता है

Image Credit: Canva

अगर आपका विवाह किसी भी महीने की 1,10,19 या 28 तारीख को हुआ है तो ऐसे जोड़ें के वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव लगे रहते हैं

Image Credit: Canva

अंकशास्त्र की मानें तो जिन लोगों की शादी किसी भी महीने की 2, 11,20 और 29 तारीख होती है उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है

Image Credit: Canva

जिस जोड़े की शादी किसी भी महीने की 3, 30, 12 और 21 तारीख को होती है वो सुखी वैवाहिक जीवन का आनंद  उठाते हैं

Image Credit: Canva

जिनकी शादी किसी भी महीने की 4,13, 22 और 31 तारीख को होती है उनका वैवाहिक जीवन अच्छा गुजरता है. यह एक-दूसरे का खूब ख्याल रखते हैं

Image Credit: Canva

जिन लोगों की शादी महीने की 5,14 और 23 तारीख को होती है उनका वैवाहिक जीवन धूप छांव की तरह गुजरता है

Image Credit: Canva

वहीं 6, 15 और 24 तारीख को शादी करने वाले लोगों के वाहिक जीवन की गाड़ी ज्यादातर पटरी पर ही रहती है  

Image Credit: Canva

जिस लड़का लड़की विवाह महीने की 7,16 और 25 तारीख को होता है उनकी मैरिड लाइफ बहुत ही शानदार होती है. इन्हें सारे सुख मिलते हैं

Image Credit: Canva

वहीं शादी अगर महीने के 8, 17 और 26 तारीख को हुई है तो अंकशास्त्र के अनुसार शादीशुदा जिंदगी सफल रहेती है

Image Credit: Canva

8 सबसे महंगे School की फीस इतनी, की एक आशियाना के बन जाए मालिक 
Find out More