Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 18,  2025

जानिए पुखराज पहनने के 4 नियम, जिससे मिलेंगे कई लाभ

पुखराज, जिसे पीला नीलम भी कहते हैं, इसे पहनने से कई ज्योतिषीय लाभ हो सकते हैं:

Image Credit: pinterest

इसे पहनने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है और करियर में सफलता मिलती है

Image Credit: pinterest

पुखराज पहनने के लाभ

पुखराज सही उंगली में धारण करना, बुद्धि और स्मरण शक्ति को बढ़ाता है

Image Credit: pinterest

शिक्षा और ज्ञान

यह लीवर, किडनी और पित्ताशय से जैसी प्रोब्लम में लाभ पहुंचा सकता है

Image Credit: pinterest

स्वास्थ्य लाभ

लड़कियों के विवाह में आ रही देरी दूर करके वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाता है

Image Credit: pinterest

वैवाहिक सुख

पुखराज पहनने से पहले अपनी कुंडली किसी अनुभवी ज्योतिषी को दिखाएं

Image Credit: pinterest

पुखराज पहनने के नियम

पुखराज को सोने की अंगूठी में पहनना सबसे उत्तम माना जाता है

Image Credit: pinterest

धातु का चुनाव

इसे गुरुवार के दिन सुबह 5 से 7 बजे के बीच धारण करना सबसे शुभ होता है

Image Credit: pinterest

शुभ दिन और समय

इसे लेफ्ट हैंड की इंडेक्स फिंगर में पहनना चाहिए, जो बृहस्पति ग्रह से जुड़ी होती है

Image Credit: pinterest

उंगली

ज्योतिषी की सलाह के अनुसार ही सही वजन का पुखराज पहनें

Image Credit: pinterest

सही रत्ती का चयन

धनतेरस से भाईदूज तक इस दिशा में जलाएं यमदीप, घर की खुशहाली के लिए
Find out More