Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 03,  2025

दाल बनाये अमृत जैसी, सीखिए आयुर्वेदिक कुकिंग का रहस्य

रोज़ाना दाल खाने से पेट फूलने लगता है आयुर्वेदिक और सही तरीकों से पकाने पर इस परेशानी को कम किया जा सकता है

Image Credit: pinterest

दाल को पकाने से पहले 8-10 घंटे के लिए भिगो दें, इससे एसिड कम होता है और दाल आसानी से पचती है

Image Credit: pinterest

भिगोकर पकाएं

दाल को धीमी आंच पर लंबे समय तक पकाएं, इससे फाइबर टूट जाते हैं, जिससे ब्लोटिंग नहीं होती है

Image Credit: pinterest

धीमी आंच पर पकाएं

आयुर्वेद के अनुसार, दाल को हल्का ड्राई रोस्ट करके पकाने से पाचन आसान होता है, यह सरल तरीका है

Image Credit: pinterest

ड्राई रोस्ट करें

हींग, जीरा और सरसों जैसे मसालों का तड़का लगाएं, हींग पाचन के लिए फायदेमंद है और गैस से राहत देती है

Image Credit: pinterest

तड़का लगाएं

दाल में काली मिर्च पाउडर मिलाकर खाने से डाइजेस्टिव एंजाइम एक्टिव होते हैं और पेट जल्दी पचता है

Image Credit: pinterest

पाचन के लिए काली मिर्च

दाल में दालचीनी मिलाने से डाइजेशन एंजाइमों की एक्टिविटी बढ़ती है और गैस बनने से रोकती है

Image Credit: pinterest

दालचीनी पाउडर

दाल पकने के बाद थोड़ा नींबू निचोड़ें, यह स्वाद बढ़ाता है, बल्कि पाचन में भी मदद करता है

Image Credit: pinterest

नींबू का रस डालें

मूंग या मसूर जैसी दालें चुनें, चना और उड़द को हफ्ते में सिर्फ दो बार खाएं, या कम मात्रा में खाएं

Image Credit: pinterest

सही दाल चुनें

अगर आप दाल को पचा नहीं पाते हैं, तो रात में खाने से बचें या सोने से 2-3 घंटे पहले खा लें

Image Credit: pinterest

रात में दाल खाने से बचें

आंखों में आ जाएगी चमक, भारत के इन 10 वाटर बर्ड को देखकर
Find out More