Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 20,  2025

ब्रेसलेट के साथ घड़ी का भी मजा दे, ये ट्रेंडिंग वॉचेस का नया लुक

शादियों के इस सीज़न में कंगन-चूड़ियों के बजाय, आप अपने लुक को क्लासी और रोयल बनाने के लिए ब्रेसलेट घड़ियां ट्राई कर सकती हैं, जिसके यहां डिज़ाइन दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

ट्रेडिशनल डिज़ाइन से इंस्पायर्ड ये घड़ियां कुंदन, क्रिस्टल और रूबी के साथ आती हैं, जो भारी और शानदार लगती हैं

Image Credit: pinterest

कुंदन और क्रिस्टल वर्क

ये घड़ियां क्लासिक एलिगेंस का प्रतीक हैं और पहनावे में चमक जोड़ती हैं, जो रिसेप्शन या कोकटेल पार्टियों के लिए बेस्ट हैं

Image Credit: pinterest

डायमंड-स्टडेड ब्रेसलेट वोच

कलर पसंद हैं, तो रंगीन रत्नों से जड़े ब्रेसलेट सही रहेंगे, ये पार्टी में चार चांद लगा सकते हैं और लुक को दोगुना कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

रंगीन स्टोन ब्रेसलेट

मोडर्न डिज़ाइन वाली ये घड़ियां फैशनेबल स्क्वायर डायल है और डायमंड डिज़ाइन के साथ एक मोडर्न और अट्रैक्टिव लुक देती हैं

Image Credit: pinterest

स्क्वायर डायल डायमंड डिज़ाइन

ये यूनिक डिज़ाइन वाली घड़ियां हैं जो ओवल डायल के साथ आती हैं, पार्टियों के लिए शानदार स्टेटमेंट पीस हो सकती हैं

Image Credit: pinterest

स्नेक-शेप्ड ब्रेसलेट वोच

आप यंग एंड फोरएवर नेचुरल क्रिस्टल बीड्स के साथ कोम्बो लेयर ब्रेसलेट घड़ियां भी ट्राई कर सकती हैं, जो ट्रेंडी लुक देती हैं

Image Credit: pinterest

मल्टी-लेयर्ड ब्रेसलेट

मोती से बने ब्रेसलेट हाथों को एलिगेंट टच देते हैं। सफेद या ओफ-व्हाइट पर्ल किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ जंचते हैं

Image Credit: pinterest

पर्ल ब्रेसलेट वोच

रोज़ गोल्ड रंग की घड़ियां एक लक्ज़री और एलिगेंट ओप्शन हैं, जो शाम के फंक्शन, संगीत या रिसेप्शन, के लिए बिल्कुल सही हैं

Image Credit: pinterest

रोज़ गोल्ड डायमंड वोच

रोज़ गोल्ड रंग की घड़ियां एक लक्ज़री और एलिगेंट ओप्शन हैं, जो शाम के फंक्शन, संगीत या रिसेप्शन, के लिए बिल्कुल सही हैं

Image Credit: pinterest

स्टेनलेस स्टील गोल्ड प्लेटेड

सर्दियों में दिखना है कूल तो हाफ स्वेटर को पहनें इन 8 स्टाइल से
Find out More