Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 19,  2025

ट्रेंडिंग कमरबंद डिजाइन जो हर कमर पर दिखेंगे स्टाइलिश

यह सिंपल डिज़ाइन है जिसमें दो पतली चांदी की चेन होती हैं, किसी भी आउटफीट के साथ मैच होते है और एलिगेंट लुक देता है

Image Credit: pinterest

क्लासिक चेन कमरबंद

कमरबंद के नीचे छोटे-छोटे घुंघरू लगे होते हैं, जो चलने पर आवाज करते हैं, यह ट्रडिशनल और अट्रैक्टिव ओप्शन है

Image Credit: pinterest

घुंघरू वाला कमरबंद

यह साउथ इंडियन ट्रेडिशन से इंस्पायर्ड कमरबंद होते है, ये चौड़े होते हैं और साड़ियों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं

Image Credit: pinterest

मंदिर डिज़ाइन कमरबंद

चांदी पर रंगीन मीनाकारी का काम वाइब्रेंट लुक देता है, इसे आउटफिट से मिला सकती हैं, जिससे यह लुक का सेंटर बन जाता है

Image Credit: pinterest

मीनाकारी वर्क कमरबंद

कुंदन और मोतियों से जड़े हुए कमरबंद आपके ट्रेडिशनल लुक में चमक और एलिगेंस जोड़ते हैं

Image Credit: pinterest

मोती जड़ा हुआ कमरबंद

इस डिज़ाइन में चांदी के महीन तारों का यूज किया जाता है, यह आर्टिस्टिक होते है, हल्का होने के साथ स्टाइलिश भी होता है

Image Credit: pinterest

फिलीग्री कमरबंद

फ्लोरल पैटर्न वाले कमरबंद ट्रेंड में हैं, ये दुल्हन के लुक में एक नेचुरल और फ्रेश टच देते हैं

Image Credit: pinterest

फ्लोरल डिज़ाइन कमरबंद

मोडर्न स्टाइल के कमरबंद बेल्ट की तरह होते हैं, आसानी से एडजस्ट किया जाता है, ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहने जाते हैं

Image Credit: pinterest

एडजस्टेबल बेल्ट स्टाइल कमरबंद

पुराने ज़माने की डिज़ाइन के कमरबंद पुराने सिक्कों के मोटिफ का यूज करते हैं, जो एक यूनिक और बोहो लुक देते हैं

Image Credit: pinterest

विंटेज इंस्पायर्ड कमरबंद

एक से ज्यादा लेयर वाली मोटी चेन रोयल लुक देती है, ब्राइडल लहंगे या साड़ियों के लिए बिल्कुल सही है

Image Credit: pinterest

मल्टी-लेयर्ड कमरबंद

शादी में खूब चमकेंगे, दूल्हे की शेरवानी के ये 8 नेकलेस डिजाइन
Find out More