Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 04,  2025

करवा चौथ पर ट्रेंड में है ये 10 शुभ रेड कलर सूट

करवा चौथ पर लाल रंग के हैवी सूट पहनना शुभ माना जाता है, यहां 9 खूबसूरत हैवी लाल सूट के डिज़ाइन दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

यह सूट भारी कशिदाकारी से सजा होता है, अनारकली का घेर इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाता हैं.

Image Credit: pinterest

कशिदाकारी अनारकली सूट

रेशम के कपड़े पर बना यह सूट ट्रेडिशनल और रोयल लुक देता है

Image Credit: pinterest

ज़रदोजी सलवार सूट

बनारसी दुपट्टे के साथ गहरे लाल रंग का सिल्क सूट बहुत ही शानदार दिखता है.

Image Credit: pinterest

बनारसी दुपट्टे वाला सूट

शरारा का घेरदार और स्टाइलिश लुक त्योहार के लिए परफेक्ट है.

Image Credit: pinterest

मिरर वर्क और शरारा सूट

ठंड के मौसम में करवा चौथ के लिए वेलवेट का हैवी सूट एक ग्रेट चोइस है.

Image Credit: pinterest

वेलवेट का हैवी सूट

अगर आप लहंगे का लुक चाहती हैं, तो फ्रोक स्टाइल कुर्ती सेट पहन सकती हैं.

Image Credit: pinterest

फ्रोक कुर्ती और स्कर्ट

कश्मीरी तिल्ला कढ़ाई अपने आप में बेहद खूबसूरत और भारी होती है.

Image Credit: pinterest

कश्मीरी तिल्ला सूट

लाल रंग के सूट पर ट्रेडिशनल बांधनी प्रिंट शरारा सूट को एक नया ट्विस्ट दे सकता है.

Image Credit: pinterest

बांधनी शरारा सूट

जोर्जेट फैब्रिक पर हैवी एम्ब्रोयडरी सूट बहुत ही ग्लैमरस लगता है.

Image Credit: pinterest

एम्ब्रोयडरी वर्क वाला सूट

इस करवा चौथ पर हर किसी की नज़रें थाम लेंगी ये 10 ज्वेलरी
Find out More