Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 01,  2025

करवा चौथ पर हाथ दिखेंगे जवां, इन ट्रेडिशनल नेल कलर से

करवा चौथ के लिए नेल कलर हैं, जो हाथों को जवां और खूबसूरत दिखाते हैं, ये खूबसूरत नेल कलर हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा देंगे:

Image Credit: pinterest

यह लाल रंग का ही एक गहरा शेड है और करवा चौथ के लिए ट्रेडिशनल कलर है.

Image Credit: pinterest

मैरून

लाल रंग प्रेम और विवाह का प्रतीक है और यह हाथों को एक रोयल लुक देता है.

Image Credit: pinterest

गहरा लाल

हल्के और पेस्टल गुलाबी शेड्स हाथों को एक नाज़ुक और युवा चमक देते हैं.

Image Credit: pinterest

गुलाबी

गोल्डन कलर को मैरून कलर के साथ पेयर करने से नेल की सुंदरता और बढ़ जाती है.

Image Credit: pinterest

गोल्डन

जैसे पिस्ता या हल्का नीला, ये रंग हाथों को ताज़गी भरा लुक देते हैं.

Image Credit: pinterest

पेस्टल शेड्स

यह एक क्लासिक और ताजा रंग है जो हाथों को नेचुरल ब्यूटीफुल दिखाते है.

Image Credit: pinterest

दूधिया सफेद

यह एक खूबसूरत और ताज़गी भरा रंग है, जो हाथों पर बहुत खूबसूरत लगता है.

Image Credit: pinterest

कोरल शेड

यह रंग साफ और क्लासिक होता है और हाथों को एक अलग ही ग्लो देता है.

Image Credit: pinterest

सरासर सफेद

आखिर क्यों है? दुनिया में सबसे कम देखा जाने वाला ये खूबसूरत देश
Find out More