Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 20,  2025

ग्लैमरस ब्राइडल लुक के लिए ट्रेडिशनल चर्म और मॉडर्न टच वाली बेस्ट पायल

यह दुल्हन के बीच सबसे फेमस है। इसमें कई चेन और बहुत सारे छोटे-छोटे घुंघरू होते हैं

Image Credit: pinterest

हैवी घुंघरू पायल

 इसमें ब्लैक कलर की चांदी होती है और इस पर राजस्थानी या बनारसी कार्विंग की जाती है, जो एक डिफरेंट लुक देती है

Image Credit: pinterest

ओक्सीडाइज्ड सिल्वर पायल

चांदी की बेस पर कुंदन या कलरफूल स्टोंस का काम किया गया होता है, जो लाइट में बहुत ब्यूटीफुल लगता है

Image Credit: pinterest

कुंदन वर्क पायल

 यह आपके लुक में एक शानदार और एलिगेंट टच जोड़ती है, खासकर अगर आप मोडर्न ब्राइड हैं

Image Credit: pinterest

डायमंड पायल

इसमें पायल की चेन पर दुल्हन या दूल्हे के नाम का पहला अक्षर या पूरा नाम लिखा होता है

Image Credit: pinterest

कस्टम  पायल

 ये लाइट एंड थीन चेन वाली होती हैं, जिन पर स्मोल पेंडेंट लगे होते हैं, जो डेली पहनने के लिए भी बेस्ट हैं

Image Credit: pinterest

मिनिमलिस्टिक पायल

 ये अक्सर भारी और कोम्प्लेक्स डिज़ाइन वाली होती हैं, जो शादी के लिए ब्यूटीफुल लुक देती हैं

Image Credit: pinterest

राजस्थानी या मारवाड़ी पायल

ये सोने की बनी होती हैं और इनमें गोल मणि एंड रत्न लगे होते हैं, जो एक सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक देती हैं

Image Credit: pinterest

मराठी पायल

ट्रेडिशनल और कीमती, सोने की पायल कई तरह के डिज़ाइन में अवेलेबल होती है

Image Credit: pinterest

गोल्ड एंकलेट

ये पायल कलरफुल स्टोन जैसे लाल और हरे रंग के नकली रत्नों से सजी होती हैं और ये एक अलग ही अट्रैक्टिव लुक देती हैं।

Image Credit: pinterest

कलरफुल स्टोन वाली पायल

ऑफिस में बेस्ट वेलवेट कुर्ती के स्टाइलिंग के लिए फॉलो करे ये टिप्स
Find out More