Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 05,  2025

हर ब्राइड के लिए परफेक्ट है ये 10 मांग टीका, आज ही चुनें अपना बेस्ट स्टाइल

ये मांग टीका बड़े और अट्रैक्टिव पेंडेंट के लिए फेमस है और इंस्टेंट ग्रैंड लुक बनाते हैं जिससे ब्यूटीफुल फेस स्पोटलाइट भी चुरा लेता है

Image Credit: pinterest

स्टेटमेंट मांग टीका

एक एवरग्रीन चोइस, कुन्दन टिक्का में गोल्ड या सिल्वर फाउंडेशन में ग्लास स्टोन का यूज़ होता है, जो  ट्रेडिशनल लुक देता है 

Image Credit: pinterest

कुन्दन मांग टीका

राजस्थान और हरियाणा में पोपुलर, बोरला का शेप यूनिक स्पेरिकल डोमलाइक होता है, जो कुंदन या मोतियों से डेकोरेटेड होता है

Image Credit: pinterest

बोरला मांग टीका

इस ओरनेट डिज़ाइन में साइड चेन होती हैं जो हेयरलाइन के साथ ड्रेप करते हैं जिसे सेंट्रल टीका के साथ पहनते है। 

Image Credit: pinterest

माथा पट्टी 

क्रिसेंट मूनलाइक शेप का, ये चांद टीका ग्रेसफुल और एलिगेंट डिजाइन का होता है  इसका यूनिक शेप सभी फेस पर सूट करता है।

Image Credit: pinterest

चांद टीका 

साउथ इंडिया में फेमस, इसमें गोल्ड कार्विंगस और ट्रेडिशनल टेंपल आर्किटेक्चर से इंस्पायर्ड  डिवाइन मोटिफ का फीचर है  

Image Credit: pinterest

मंदिर मांग टीक

रोमांटिक और ब्यूटीफुल लुक के लिए, पर्ल या एक्सटेंसिव पर्ल टीका फेमस ट्रेंड है, जो ट्रेडिशनल वियर में एक एलिगेंस लुक एड करता है।

Image Credit: pinterest

पर्ल मांग टीका

मोडर्न ब्राइड के लिए बना ये मांग टीका क्लीन लाइंस, सिंपल स्टाइल्स और  रोस गोल्ड या सिल्वर मेटल के यूज़ के लिए फेमस हैं।

Image Credit: pinterest

जियोमेट्रिक मांग टीका

ट्रेडिशनली ये सिर के बाईं ओर पहना जाने वाला, साइड-स्वेप्ट टीका है जो बालों पर ड्रेप करते है, यूनिक एस्थेटिक लुक देता है।

Image Credit: pinterest

झूमर मांग टीका

डेलिकेट गोल्ड फ्लावर्स, लीव्स और वाइंस से बना ये टीका नेचर ब्यूटी से बना होता हैं  जिससे  डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती है

Image Credit: pinterest

फ्लोरल मांग टीका

10 मेहंदी स्पेशल ज्वेलरी सेट जो इन दिनों ट्रेंड में हैं
Find out More