Image Credit: istock

by Roopali Sharma | OCT 31,  2025

ये 10 बेस्ट टिप्स बनाएंगे आपको एक अच्छा पब्लिक स्पीकर

एक अच्छा पब्लिक स्पीकर बनने के लिए आप यहां दिए गए कुछ बेस्ट टिप्स का उपयोग कर सकते है:

Image Credit: google

अपने सब्जेक्ट की अच्छी तरह से प्रिपरेशन और प्रैक्टिस करें.

Image Credit: google

प्रिपरेशन और प्रैक्टिस

कोन्फिडेंस से बोलना, ओडियंस को जोड़े रखता है, इसलिए घबराएं नहीं.

Image Credit: google

कोन्फिडेंस बनाए रखें

ओडियंस के साथ आंखें मिलाएं और उनसे जुड़ने के लिए एक फ्रेंडली माहौल बनाएं.

Image Credit: google

ओडियंस से जुड़ें

अपनी स्पीच को पूरी तरह से याद न करें, बल्कि वर्ड में चेंज के लिए तैयार रहें.

Image Credit: google

रियल और ओथेंटिक रहें

ओडियंस को समझाने के लिए ऐसे वर्ड का यूज करें जो सबको समझ आएं.

Image Credit: google

कंटेंट को सिंपल रखें

अपनी बात को मजबूत करने के लिए सही समय पर साइलेंस का यूज करें.

Image Credit: google

साइलेंस का यूज करें

अपनी बातों को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए बीच-बीच में कहानियां और चुटकुले शामिल करें.

Image Credit: google

कहानियां और चुटकुले

एक्सरसाइज करने से स्ट्रेस कम होता है और अच्छी नींद आती है.

Image Credit: google

मेंटल हेल्थ का ध्यान

अगर कोई गलती हो जाए तो उसे ज़्यादा इम्पोर्टेंस न दें, भूलकर आगे बढ़ें.

Image Credit: google

गलतियां न छिपाएं

एयरपोर्ट पर न करें ये 8 काम, जान ले क्या होगा
Find out More