Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 15,  2025

बिहार की लाड़ली मैथिली ठाकुर की जानिए नेट वर्थ

मैथिली ठाकुर भारत की जानी मानी एक लोकगायिका होने के साथ ही भाजपा विधायक भी है, आइये जानते है इनकी नेट वर्थ:

Image Credit: pinterest

उन्होंने 2011 में ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ और 2015 में ‘इंडियन आइडल जूनियर’ रियलिटी शो में भाग लिया, फर्स्ट रनर-अप बनी

Image Credit: pinterest

करियर की शुरुआत और पहचान

इलेक्शन कमिशन ने 2019 में मधुबनी जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाया, बाद में बिहार का स्टेट आइकोन अपोइंट किया

Image Credit: pinterest

ब्रांड एंबेसडर और आइकोन

मैथिली ठाकुर की टोटल नेट वर्थ लगभग 3.82 करोड़ रुपये है, जिसमें चल और अचल दोनों संपत्तियां शामिल हैं

Image Credit: pinterest

नेट वर्थ

उनके पास 47 लाख रुपये के घर और फ्लैट है, जिसकी करंट मार्केट वैल्यू लगभग 1.5 करोड़ रुपये है

Image Credit: pinterest

घर और फ्लैट

वह लाइव शो के लिए 5 से 7 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं, सोशल मीडिया पोस्ट से 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक कमाती है

Image Credit: pinterest

शो की फीस

उनके पास 408 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत लगभग 53 लाख रुपये है, साथ ही कीमती ज्वेलरी भी हैं

Image Credit: pinterest

गोल्ड और ज्वेलरी

उनकी इनकम के सोर्स सिंगिंग (लाइव शो), सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं

Image Credit: pinterest

इनकम के सोर्स

फाइनेंसियल ईयर में 2023-24 में उन्होंने 28,67,350 रुपये की एनुअल इनकम डिक्लेर की थी

Image Credit: pinterest

एनुअल इनकम

यूट्यूब और फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर वीडियो पोस्ट करना शुरू किया, जिससे लोकप्रियता बहुत बढ़ गई

Image Credit: pinterest

डिजिटल स्टारडम

अब मैचिंग ज्वेलरी की नहीं इन ट्रेंडी डायमंड गोल्ड सेट की है काफी डिमांड
Find out More