Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 06,  2025

किंग कोबरा का जहर भी इस सांप के आगे है फेल

ब्लैक माम्बा और किंग कोबरा बहुत ही जहरीले सांप होते है, आइये जानते है कि कौन ज्यादा खतरनाक है

Image Credit: pinterest

ब्लैक माम्बा का ज़हर किंग कोबरा के ज़हर से 4 से 5 गुना ज्यादा शक्तिशाली होता है जो बहुत खतरनाक भी है

Image Credit: pinterest

ज़हर की पावर

किंग कोबरा एक बार के काटने में 400-500 मिलीग्राम तक ज़हर छोड़ सकता है जबकि माम्बा 100-120 मिलीग्राम ज़हर देता है

Image Credit: pinterest

ज़हर की मात्रा

इनके ज़हर में न्यूरोटोक्सिक होता है, जो नर्व सिस्टम पर हमला करता है, किंग कोबरा के ज़हर में साइटोटोक्सिक होते हैं

Image Credit: pinterest

ज़हर का अटैक

ब्लैक माम्बा का ज़हर बहुत तेज़ गति से काम करता है, किंग कोबरा का ज़हर धीमा काम करता है

Image Credit: pinterest

किसका जहर तेज

ब्लैक माम्बा ज्यादा आक्रामक है और खतरा महसूस होने पर बार-बार काटता है, किंग कोबरा उकसाने पर हमला करता है

Image Credit: pinterest

दोनों की आक्रामकता

ब्लैक माम्बा उप-सहारा अफ्रीका के सवाना में पाया जाता है, किंग कोबरा साउथ ईस्ट एशिया और भारत के जंगलों में पाया जाता है

Image Credit: pinterest

जंगल में रहते है

किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा ज़हरीला सांप है, जो 18 फीट तक बढ़ सकता है, ब्लैक माम्बा 14 फीट तक होता है

Image Credit: pinterest

साइज

किंग कोबरा दूसरे सांपों को खाता है, ब्लैक माम्बा छोटे स्तनधारियों और पक्षियों का शिकार करता है

Image Credit: pinterest

शिकार

ब्लैक माम्बा के जहर में ज्यादा टोक्सिक है, लेकिन किंग कोबरा में ज्यादा मात्रा में जहर होता है जो खतरनाक है

Image Credit: pinterest

याद रखें

प्यार, सुकून और सपोर्ट, 10 एनिमल का ये अनकहा रिश्ता
Find out More