Image Credit: google
by shradha tulsyan | SEPT 7
,
2025
Chubby गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं गीता कपूर जैसे आउटफिट, लगेंगी काफी खूबसूरत
गीता कपूर ने अपनी स्टाइलिंग के जरिए दिखाया है कि बॉडी शेप कोई बाधा नहीं, बल्कि स्टाइल की नई पहचान है।
Image Credit: istock
गीता कपूर का ब्लैक कुर्ती के साथ ब्राइट येलो प्लाजो का कंट्रास्ट बॉस लेडी स्टाइल को दर्शाता है।
Image Credit: istock
ब्लैक कुर्ती और येलो प्लाजो कॉम्बिनेशन
इस सूट में डबल शेड की चूड़ीदार स्लीव्स और क्रिस्टल वर्क की सिल्वर ज्वेलरी गीता के लुक को खास बनाती है।
Image Credit: istock
फ्लोरल प्रिंटेड पिंक अनारकली सूट
बरगंडी पैंटसूट के साथ सिल्वर हील्स और मिनिमल ज्वेलरी ने गीता को पार्टी रेडी वाइब दी है, जो खास अवसरों के लिए परफेक्ट है।
Image Credit: istock
डिस्को-थीम पैंटसूट लुक
ग्रीन केप स्टाइल टॉप के साथ येलो फ्लोरल प्रिंटेड पैंट्स का कॉम्बिनेशन मॉडर्न और कम्फर्टेबल स्टाइल सेट करता है।
Image Credit: istock
इंडो-वेस्टर्न कैजुअल लुक
गीता की यह साड़ी हर बॉडी टाइप पर शानदार लगती है। शियर स्लीव्स ब्लाउज में मॉडर्न टच उनके एथनिक लुक को एकदम नया रूप देता है।
Image Credit: istock
पेस्टल कलर की फ्लोरल साड़ी
गीता का यह ड्रेसिंग स्टाइल दिखाता है कि कैसे chubby बॉडी पर भी दमदार और प्रोफेशनल लुक रखा जा सकता है।
Image Credit: istock
कॉलेज के किसी फंक्शन में ट्राई करें हल्की और ट्रेंडी साड़ियां, बिखेरें स्टाइल और ग्लैमर
Find out More