Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 18,  2025

बनारसी साड़ी को रीयूज करके बनाए स्टाइलिश और एलिगेंट को ऑर्ड सेट

बनारसी साड़ी को रीयूज करके बनाया गया को ओर्ड सेट ट्रेडिशन और मोडर्न स्टाइल का सुंदर मेल है।इससे पुरानी साड़ी का सही इस्तेमाल होता है और एक यूनिक फैशन लुक मिलता है।ऐसे को ओर्ड सेट फेस्टिव, पार्टी और खास मौकों पर एलिगेंस के साथ सस्टेनेबल फैशन को भी बढ़ावा देते हैं

Image Credit: pinterest

पुरानी बनारसी साड़ी से नए इंडो वेस्टर्न आउटफिट बनाए जाते हैं।इससे साड़ी को नया जीवन और मोडर्न पहचान मिलती है

Image Credit: pinterest

रीयूज बनारसी फैशन

बनारसी बुनाई को वेस्टर्न कट और सिलुएट के साथ मिक्स किया जाता है।यह लुक ट्रेडिशन और ट्रेंड दोनों को साथ दिखाता है

Image Credit: pinterest

इंडो वेस्टर्न फ्यूजन स्टाइल

को ऑर्ड सेट में टोप और बोटम एक ही फैब्रिक और डिजाइन में होते हैं।इससे पूरा आउटफिट सेम और बहुत क्लासी लगता है

Image Credit: pinterest

 को ऑर्ड सेट कोन्सेप्ट

बनारसी को ओर्ड सेट में कलर और पैटर्न परफेक्टली मैच किए जाते हैं।अलग से स्टाइल सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है

Image Credit: pinterest

 मैचिंग टोप बोटम लुक

को ओर्ड सेट पहनना आसान होता है और जल्दी रेडी लुक देता है।बस ज्वेलरी और फुटवेयर से लुक कंप्लीट होता है

Image Credit: pinterest

 ईजी टू स्टाइल को ओर्ड सेट

क्रोप टोप, जैकेट स्टाइल या शोर्ट कुर्ती जैसे डिजाइन बनाए जाते हैं।ये को ओर्ड सेट को यंग और फैशनेबल बनाते हैं

Image Credit: pinterest

ट्रेंडी टोप पैटर्न

पलाजो या वाइड पैंट को ओर्ड सेट को आरामदायक बनाते हैं।लोन्ग टाइम पहनने में भी दिक्कत नहीं होती

Image Credit: pinterest

 कंफर्टेबल बोटम स्टाइल

बनारसी को ओर्ड सेट शादी और फेस्टिव फंक्शन के लिए परफेक्ट होते हैं।कम हेवी होकर भी ये रोयल लुक देते हैं

Image Credit: pinterest

फेस्टिव और पार्टी रेडी

रोज गजरा से सजा हेयरस्टाइल हर लुक को बनाए खास
Find out More