Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 25,  2025

दुनिया के 7 ऐसे देश जहां नहीं डूबता सूरज, नहीं होती रात!

पृथ्वी पर सबसे लंबे दिन और रात वाले देश हैं, जहां साल के कुछ हिस्सों में सूर्य कभी नहीं डूबता और कुछ में उगता नहीं है:

Image Credit: pinterest

गर्मियों के दौरान आर्कटिक सर्कल से ऊपर के एरिया में, सूर्य लगभग चार महीने तक नहीं डूबता.

Image Credit: pinterest

नोर्वे

जून के महीने में, आइसलैंड में लगभग 24 घंटे दिन का उजाला रहता है.

Image Credit: pinterest

आइसलैंड

गर्मियों में लगभग 56 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है, और विंटर में कई हफ्तों तक लंबी रातें होती हैं.

Image Credit: pinterest

स्वीडन

कनाडा में, मिडनाइट सन की घटना होती है, जहां गर्मियों में कई दिनों तक लगातार दिन का उजाला रहता है.

Image Credit: pinterest

कनाडा

फिनलैंड के लैपलैंड में, गर्मियों के दौरान 24 घंटे धूप रहती है और दो महीने से ज़्यादा समय तक सूरज नहीं डूबता है.

Image Credit: pinterest

फिनलैंड

रूस के कई एरिया मिडनाइट सन का एक्सपीरियंस कराते हैं, जहां मई से जुलाई तक 62 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है.

Image Credit: pinterest

रूस

अमेरिका का यह स्टेट भी मिडनाइट सन का एक्सपीरियंस कराता है, जहां गर्मियों में देर मई से जुलाई तक सूरज नहीं डूबता.

Image Credit: pinterest

अलास्का

यहां के रेजिडेंट को भी गर्मियों में लंबे दिनों और सर्दियों में लंबी रातों का एक्सपीरियंस होता है.

Image Credit: pinterest

ग्रीनलैंड

कोई भी हो आउटफिट ये 8 फैशन एक्सेसरीज लगाएंगे चार चांद
Find out More