Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 10,  2025

कम बजट में भी खिलखिला उठेगी घर की बालकनी

Image Credit: pinterest

कम बजट में एक छोटा बालकनी वाला बगीचा बनाने के लिए आप इन 8 तरीकों को अपना सकते हैं:

प्लास्टिक की बोतलें, पुराने डिब्बे, पेंट के डिब्बे या लकड़ी का दोबारा यूज करें.

Image Credit: pinterest

DIY कंटेनर का यूज करें

आप दीवार पर पुरानी लकड़ी या प्लास्टिक की जाली लगाकर उसपर गमले टांग सकते हैं.

Image Credit: pinterest

वर्टिकल गार्डनिंग ट्राई करें

पुदीना, तुलसी, एलोवेरा, मनी प्लांट और स्नेक प्लांट इसके लिए अच्छे ओप्शन हैं.

Image Credit: pinterest

अफोर्डेबल पौधे चुनें

बाजार से महंगी खाद खरीदने की बजाय, घर पर ही ओर्गेनिक वेस्ट से कम्पोस्ट बना सकते हैं.

Image Credit: pinterest

खुद तैयार करें कम्पोस्ट

बालकनी में ऐसी जगह चुनें, जहां पौधों को पर्याप्त धूप मिल सके और तेज हवा न लगे.

Image Credit: pinterest

सही जगह का सेलेक्ट करें

पौधों के स्टैंड के लिए पुराने लकड़ी के डिब्बे, कुर्सी या स्टूल का इस्तेमाल करें.

Image Credit: pinterest

चीजों को दोबारा यूज

एक साथ बहुत सारे पौधे खरीदने की बजाय, 4-5 गमलों से शुरुआत करें.

Image Credit: pinterest

शुरुआत स्माल लेवल से करें

पौधों को न तो बहुत ज्यादा पानी दें और न ही बहुत कम, गमले की मिट्टी की नमी जांच लें.

Image Credit: pinterest

पानी का ध्यान रखें

जान्हवी के ग्लैमरस आउटफिट ने बदल दिया पेरिस फैशन वीक का माहौल
Find out More