Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 07,  2025

पुराने या छोटे कपड़ों को फेंके ना, करें इस्तेमाल इन तरीको से

पुराने कपड़ों का रियूज करके नई और उपयोगी चीजें बना सकते हैं यहां पुराने कपड़ों से शानदार चीजें बनाने के लिए बेहतरीन आइडिया दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

पुरानी जींस से स्टाइलिश हैंडबैग या टोट बैग बनाएं, बटन और लेस से सजाकर इसे अट्रैक्टिव बना सकते हैं

Image Credit: pinterest

जींस से बैग

पुरानी साड़ियों से दुपट्टा, लहंगा या अनारकली ड्रेस बन सकती हैं, सिल्क साड़ी से ड्रेस एलिगेंट लगती है

Image Credit: pinterest

साड़ी से ड्रेस या दुपट्टा

बच्चों के पुराने कपड़ों से टेडी बियर या डोल सोफ्ट टोय बना सकते हैं, जो सजावट के काम भी आ सकते हैं

Image Credit: pinterest

बच्चों के कपड़ों से खिलौने

पुराने दुपट्टों से खूबसूरत कुशन कवर बनाएं, किनारों पर लेस लगाकर उन्हें अट्रैक्टिव बना सकती हैं

Image Credit: pinterest

दुपट्टे से कुशन कवर

पुरानी बड़ी साइज़ की शर्ट से स्लीवलेस या ओफ-शोल्डर टोप बनाएं, इसे पसंद से बदल सकती हैं

Image Credit: pinterest

शर्ट से टोप

मूल्यवान पुराने कपड़ों के टुकड़ों को एक साथ जोड़ ले और इससे सुंदर और आरामदायक रजाई बनाएं

Image Credit: pinterest

रजाई या रजाई कवर

पुरानी कुर्सियों के लिए कवर बना सकते हैं, जो खूबसूरत दिखता है, दीवारों को खराब होने से बचाता है

Image Credit: pinterest

कुर्सी कवर

पुराने कपड़ों से हैंगिंग ओर्गनाइजर बनाएं, जिसमें सामान रख सकती हैं, इसे दीवार पर टांग सकती हैं

Image Credit: pinterest

हैंगिंग ओर्गनाइजर

पुराने कपड़ों के टुकड़ों को एक साथ सिल ले, इससे सुंदर डोर मैट या फ्लोर मैट बना सकते हैं

Image Credit: pinterest

डोर मैट या फ्लोर मैट

प्रियंका चाहर चौधरी के आउटफिट से लें फैशन के लेटेस्ट टिप्स
Find out More