Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 08,  2025

क्यों दीपिका पादुकोण के नाम से अब UAE जाना जाएगा?

अबू धाबी टूरिज्म ने दीपिका पादुकोण को नया रीजनल ब्रांड एंबेसडर अपोइंट किया है, आइये जानते है इसकी पूरी जानकारी:

Image Credit: pinterest

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, पहली बार किसी इंटरनेशनल टूरिज्म ब्रांड के चेहरे बने हैं.

Image Credit: pinterest

पहले बोलीवुड जोड़े

यह कैंपेन अबू धाबी की कल्चर, एडवेंचर, बीचेस और एंटरटेनमेंट को बढ़ावा देगा.

Image Credit: pinterest

कैंपेन ओब्जेक्टिव

दीपिका, रणवीर सिंह के साथ जुड़ी हैं, जो पहले से ‘एक्सपीरियंस अबू धाबी’ के ब्रांड एंबेसडर हैं.

Image Credit: pinterest

रणवीर सिंह से जुड़ना

वीडियो में दोनों पति-पत्नी शहर की खूबसूरती और शांति को दिखा रहे हैं.

Image Credit: pinterest

नया टूरिज्म वीडियो

फैंस ने दोनों की केमिस्ट्री पसंद की और इसे ‘माशाअल्लाह मोमेंट’ बताया.

Image Credit: pinterest

सोशल मीडिया रिएक्शन

दीपिका ने भी शहर की खूबसूरती और शांति की सराहना की है.

Image Credit: pinterest

दीपिका के थोट

अबू धाबी ऐसी जगह है जहां लोग जीवन भर की यादें बनाने आते हैं.

Image Credit: pinterest

रणवीर सिंह के थोट

यह कपल शहर की सुंदरता के साथ-साथ दिवाली कैंपेन को भी बढ़ावा देगा.

Image Credit: pinterest

दीपावली कैंपेन

सात जन्मों का रिश्ता बनाना हो तो न पहनें इन 7 साड़ियों को करवा चौथ पर
Find out More