Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  142025

इन डिजाइनर साड़ियों से फेमस है, इंडिया की ये 10 सिटीज!

भारत में कई शहर अपनी साड़ियों के लिए फेमस हैं, यहां 9 फेमस साड़ी शहर और उनकी प्रसिद्ध साड़ियों के बारे में बता रहे है.

Image Credit: google

कांचीपुरम सिल्क साड़ियां जटिल डिजाइन और सोने के धागे के काम के लिए जानी जाती हैं.

Image Credit: google

कांचीपुरम (तमिलनाडु)

बनारसी सिल्क साड़ियां जटिल ब्रोकेड, चांदी के धागे के काम के लिए जानी जाती हैं.

Image Credit: google

बनारस (उत्तर प्रदेश)

चंदेरी साड़ियां अपने हल्के वजन और इंटरिकेट डिज़ाइन के लिए जानी जाती हैं.

Image Credit: google

चंदेरी (मध्य प्रदेश)

मैसूर सिल्क साड़ियां अपनी प्यूरिटी, चमक और एक्सीलेंट क्वालिटी के लिए जानी जाती हैं.

Image Credit: google

मैसूर (कर्नाटक)

इल्कल साड़ियां मजबूत बनावट और ट्रेडिशनल डिजाइन के लिए जानी जाती हैं.

Image Credit: google

इल्कल (कर्नाटक)

पटोला साड़ियां अपनी जटिल डबल इकत बुनाई और वाइब्रेंट कलर के लिए जानी जाती हैं.

Image Credit: google

पटोला (गुजरात)

बंधनी साड़ियां टाई-एंड-डाई टेक्निक और वाइब्रेंट कलर के लिए जानी जाती हैं.

Image Credit: google

बंधनी (गुजरात)

संबलपुरी साड़ियां इकत बुनाई, इंटरिकेट मोटिफ्स के लिए जानी जाती हैं.

Image Credit: google

संबलपुरी (ओडिशा)

पोचमपल्ली साड़ियां अपनी एक्सीलेंट क्वालिटी के लिए जानी जाती हैं.

Image Credit: google

पोचमपल्ली (तेलंगाना)

मेहंदी के ये 10 डिज़ाइन, बाजार से सुन्दर घर पर लगाएं!
Find out More