Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 07,  2025

भूलकर भी न करे ये गलतियां, आ सकती है आपके बिज़नेस में रूकावट

Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 06,  2025

शोप के बाहर बिज़नेस में रुकावट का कारण बन सकती हैं,ये 10 गलतियां ना करे 

अगर ये शोप के सामने हों तो यह बैरियर माने जाते हैं। ये अशुभ होते हैं और बिजनेस में ओब्सटैकल लाते हैं

Image Credit: pinterest

इलेक्ट्रिक पोल या टेलीफोन पोल

शोप के सामने कोई लार्ज ट्री हो तो यह वास्तु डिफेक्ट बनता है। इससे कस्टमर और मनी का फ्लो रुक सकता है

Image Credit: pinterest

बिग ट्री

ओपन स्टेयर्स शोप के लिए अनलकी मानी जाती हैं। यह बिजनेस में लोस और ओब्स्टेकल्स डालती है

Image Credit: pinterest

ओपन स्टेयर्स

शोप के पास ओपन ड्रेन नहीं होना चाहिए। इससे नेगेटिव एनर्जी और प्रोब्लम्स आती है

Image Credit: pinterest

ओपन ड्रेन

शोप के एंट्रेंस के सामने कोई भी ओब्सटकल नहीं होना चाहिए। जैसे ट्री या पोल, ये पोजिटिव एनर्जी को ब्लोक करते हैं

Image Credit: pinterest

ओबस्टैकल्स 

मेन डोर की ओर स्लोप नहीं होनी चाहिए। ये नेगेटिव एनर्जी को अंदर खींचती है

Image Credit: pinterest

स्लोप

फ्लोर हमेशा क्लीन और अरेंज्ड रहना चाहिए। डर्ट से बैड एनर्जी बढ़ती है

Image Credit: pinterest

मैस

इन्हें एंट्रेंस के सामने नही रखते है। यह पोजिटिव एनर्जी के फ्लो को ब्लौक करते है

Image Credit: pinterest

हेवी फर्नीचर और शोकेसेस

कैश काउंटर साउथ ईस्ट डायरेक्शन में होना चाहिए। इसे कभी खाली न रखें, थोड़ा कैश या कोइन रख सकते है

Image Credit: pinterest

रोन्ग डायरेक्शन कैश काउंटर

अगर शोप का शटर रस्टेड हो तो तुरंत रिपेयर करवाएं। नया पेंट करवाने से शोप की एनर्जी और लुक बेहतर होती है

Image Credit: pinterest

रस्टेड शटर

आपके ट्रेडिशनल लुक को ग्लैमरस बनाते है ये 10 मोडर्न ब्लाउज स्टाइल्स
Find out More