Image Credit: google
स्लिम दिखने के लिए शेपवियर नहीं, ये स्टाइल ट्राई करें
by Roopali Sharma | SEP 3
,
2025
आप अपने पेट की चर्बी को इस ड्रेस डिज़ाइन से छिपा सकते है और स्लिम दिख सकते है आइये जानते है कैसे?
Image Credit: google
हाई-वेस्ट जीन्स, पैंट्स या स्कर्ट पहनें, यह पेट को फ्लैट दिखाता है
Image Credit: google
हाई-वेस्ट बोटम चुनें
ब्लैक, डार्क ब्लू या डार्क ग्रीन जैसे एक ही कलर के डार्क कपड़े आपको स्लिम दिखाते हैं
Image Credit: google
डार्क और मोनोक्रोमैटिक कलर
V-नेक टोप आपकी गर्दन को लंबा दिखाते हैं, जिससे बोडी स्लिम नज़र आती है
Image Credit: google
V-नेक या डीप-नेक टोप
पतली बेल्ट को अपनी कमर पर स्टाइल करने से आपकी कमर पतली दिखती है
Image Credit: google
बेल्ट स्टाइल करें
A-लाइन ड्रेसेस और फ्लोई ड्रेसेस भी टमी फैट को छुपाने के लिए बहुत अच्छी होती हैं.
Image Credit: google
A-लाइन और फ्लोई ड्रेसेस
टाइट कपड़ों के नीचे एक अच्छा शेपवियर पहनना पेट को सहारा देता है और उसे स्मूद, चिकना लुक देता है.
Image Credit: google
सही शेपवियर यूज
ऐसे टोप चुनें जिनमें पेट के हिस्से पर ड्रेपिंग या रफल्स हों, ये एक स्टाइलिश लुक देते हैं
Image Credit: google
ड्रेप्ड या रफल टोप पहनें
अपने कंधों पर एक
स्कार्फ या कोई ड्रेप
पहनकर आप लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं.
Image Credit: google
एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल
फेस्टिवल होगा गरम, इन हॉट नेल आइडिया से
Find out More