Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 22,  2025

विंटर में इन 10 मैजिक टिप्स से करें ड्रेसेस के साथ परफेक्ट लेयरिंग

ड्रेस के नीचे पतले और गर्म ‘बोडी वार्मर’ या थर्मल टोप और लेगिंग्स पहनें, यह शरीर की गर्मी को अंदर ही रोक कर रखते हैं

Image Credit: pinterest

थर्मल लेयरिंग

रेगुलर मोजों के बजाय फ्लीस-लाइन्ड टाइट्स का यूज करें, ये बाहर से टाइट्स जैसी दिखती हैं लेकिन अंदर से बहुत गर्म होती हैं

Image Credit: pinterest

फ्लीस-लाइन्ड टाइट्स

लंबे बूट्स न केवल स्टाइलिश लगते हैं, बल्कि वे आपके पैरों के एक बड़े हिस्से को ढककर एक्स्ट्रा गर्माहट देते हैं

Image Credit: pinterest

ओवर-द-नी बूट्स

ड्रेस के ऊपर ओवरसाइज्ड स्वेटर या फिटेड कार्डिगन पहनें, यह ड्रेस को स्कर्ट जैसा लुक देगा और गर्म रखेगा

Image Credit: pinterest

कार्डिगन के साथ लेयर करें

स्लीवलेस या वी-नेक ड्रेस के नीचे एक पतला टर्टलनेक स्वेटर पहनें, यह गले और छाती को ठंडी हवा से बचाता है

Image Credit: pinterest

टर्टलनेक का यूज

सर्दियों में वेलवेट, वूल या मोटे बुने हुए कपड़ों वाली ड्रेस चुनें। ये पतले कोटन की तुलना में काफी गर्म होती हैं

Image Credit: pinterest

सही फैब्रिक चूस करें

अपनी ड्रेस के ऊपर एक लंबा ऊनी कोट पहनें जो घुटनों तक हो, यह बाहर निकलते समय हवा को रोकने में मदद करेगा

Image Credit: pinterest

लंबा कोट

ऊनी स्कार्फ पहनें, यह न केवल गर्दन को गर्म रखता है, जरूरत पड़ने पर कंधे पर शाल की तरह भी यूज किया जा सकता है

Image Credit: pinterest

स्कार्फ और एक्सेसरीज

यदि आप टाइट्स नहीं पहनना चाहतीं, तो ड्रेस के नीचे गर्म साइकिलिंग शोर्ट्स या ‘स्लिप’ पहनें ताकि हवा सीधे स्किन से न लगे

Image Credit: pinterest

ड्रेस के नीचे शोर्ट्स या स्लिप

जूतों के अंदर ऊनी मोजे पहनें, अगर पैर गर्म रहेंगे, तो पूरे शरीर में कम ठंड महसूस होगी

Image Credit: pinterest

पैर की उंगलियों को गर्म रखें

दुल्हन के लिए कुंदन ज्वेलरी लेने से पहले जान लें ये 6 जरूरी बातें
Find out More