Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 18,  2025

इस फेस्टिव सीजन पर हेयर को दें नया लुक इन बाउंसी बन से

इस दिवाली आप इन 9 आसान और खूबसूरत हेयरस्टाइल को अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं

Image Credit: pinterest

यह एक आसान और तेज़ हेयरस्टाइल है, जिसमें आप हल्का-सा मैसी बना सकती हैं

Image Credit: pinterest

मेसी बन

एक चिकनी और स्लीक पोनीटेल मोडर्न आउटफिट के साथ अच्छी लगती है

Image Credit: pinterest

स्लीक पोनीटेल

यह सबसे फेमस हेयरस्टाइल है, जिसमें आप जूड़े के चारों ओर गजरा लगा सकती हैं

Image Credit: pinterest

गजरा और जूड़ा

इस हेयरस्टाइल में बन को एक तरफ बनाया जाता है, जो अट्रैक्टिव लगता है

Image Credit: pinterest

साइड-स्वेप्ट बन

आपके खुले बालों के लिए ढीले कर्ल एक ग्रेट ओप्शन हैं

Image Credit: pinterest

ढीले कर्ल

बालों के आधे हिस्से को ऊपर और बाकी बालों को खुला छोड़ सकती हैं

Image Credit: pinterest

हाफ-अप हाफ-डाउन

यह एक क्लासिक स्टाइल है जिसमें बालों को कंघी करके सलीके से रखा जाता है

Image Credit: pinterest

स्लीक्ड-बैक हेयर

इसमें आप अपने बालों को एक छोटी जैसे सिर के चारों ओर पहन सकती हैं

Image Credit: pinterest

ब्रेडेड क्राउन

बालों की जड़ों पर ग्लिटर लगा सकती हैं, जो स्टाइलिश लुक देगा

Image Credit: pinterest

ग्लिटर रूट्स

शुभ रंगोली भी कर सकती है अशुभ यदि इन 9 जगहों पर बनाई जाये
Find out More