Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 31,  2025

मोबाइल से दूर, किताबों के पास बच्चों में पढ़ने का शौक बढ़ाने के ये 10 टिप्स 

सही माहौल और प्यार से बच्चों में पढ़ने की आदत धीरे धीरे बनती है। जब पढ़ाई दबाव नहीं बनती, तो किताबें खुद ब खुद पसंद बन जाती हैं

Image Credit: pinterest

घर में अगर किताबें खुली अलमारी या टेबल पर रखी हों नजर उन पर बार-बार जाती है। माता-पिता जब खुद बुक्स पढ़ते हैं तो बच्चे उसे अच्छी हैबिट मानने लगते हैं।

Image Credit: pinterest

स्टडी एनवायरमेंट

हर समय मोबाइल और टीवी देखने से बच्चों का कंसंट्रेशन कम होता है और पढ़ने में मन नहीं लगता।जब स्क्रीन का समय फिक्स होता है तो खाली समय में बच्चा किताब देखता है

Image Credit: pinterest

लिमिटेड मोबाइल यूज़

बच्चों को अगर टफ बुक दी जाए तो वे जल्दी बोर हो जाते हैं।  कलर्स वाली या उनकी पसंद की विषय वाली किताबें उन्हें पढ़ने के लिए इंस्पायर  करती है

Image Credit: pinterest

सही किताबें

पढ़ाई को मजबूरी की तरह पेश करने से बच्चे किताबों से दूर भागते हैं। प्यार से समझाने और आराम से पढ़ने देने पर उनमें इंटरेस्ट बढ़ता है

Image Credit: pinterest

पढ़ने का दबाव न डालें

हर दिन लौंग टाइम तक पढ़ने को कहना मुश्किल लगता है। अगर रोज 15-20 मिनट पढ़ने की हैबिट बनाए धीरे-धीरे यह समय बढ़ता चला जाता है

Image Credit: pinterest

डेली रीडिंग हैबिट

सीधे चैप्टरवाइज बुक देने की जगह कहानी की किताबें देना ज्यादा असरदार होता है। कहानियों के जरिए बच्चा किताबे पढ़ना उन्हें मजेदार लगने लगता है

Image Credit: pinterest

 स्टोरी बुक से स्टार्ट करें

बच्चे ने जो पढ़ा है उसके बारे में क्वेश्चन पूछें और उसकी ओपिनियन सुनें।इससे बच्चे को लगता है कि उसकी पढ़ाई को इम्पोर्टेंस  दिया जा रहा है

Image Credit: pinterest

स्टडी टॉक

नई जगह जाकर किताबें देखना बच्चों के लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस होता है।खुद किताब चुनने से उनमें जिम्मेदारी और लगाव दोनों बढ़ते हैं

Image Credit: pinterest

लाइब्रेरी फील

जब बच्चा किताब पढ़े तो उसकी तारीफ करें और उसकी मेहनत को पहचानें।माता-पिता की तारीफ बच्चों में सेल्फ कॉन्फिडेंस और पढ़ने का इंटरेस्ट बढ़ाती है।

Image Credit: pinterest

तारीफ और हौसला दें

किताब को सिर्फ पढ़ाई का बोझ न बनाएं बल्कि सीखने और समझने का दोस्त बनाएं।जब किताब दोस्त जैसी लगती है तो डए अपने आप खत्म हो जाती है

Image Credit: pinterest

किताब को दोस्त

छोटी सी एक्सेसरी का कमाल, सिंपल लुक भी बने बेमिसाल
Find out More