Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 30,  2025

घर पर गमले में आसानी से अनानास उगाने के जान लें ये 7 टिप्स

आप अपने घर में ही अनानास को आसानी से उगा सकते है आइये जानते है इसके लिए इजी गार्डनिंग टिप्स:

Image Credit: pinterest

अनानास के पत्तों वाले ऊपरी हिस्से का यूज करें, इसे काटकर अलग कर दें और उसे अच्छी तरह सूखने दें

Image Credit: pinterest

सही हिस्सा चुनें

ऊपरी हिस्से हिस्से को सूखी जगह पर रखें ताकि तना कठोर हो जाए, फिर इसे पानी में या मिट्टी में लगा दें

Image Credit: pinterest

जड़ें उगाएं

अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी लें, मिट्टी में रेत और खाद मिला सकते हैं, लेकिन पानी जमा न हो ध्यान रखें

Image Credit: pinterest

अच्छी मिट्टी का यूज करें

शुरुआत में 6-8 इंच के गमले से शुरू करें और पौधे के बड़े होने पर 10-12 इंच के गमले में बदल दें

Image Credit: pinterest

सही गमला चुनें

अपने पौधे को रोज़ाना 6-8 घंटे तेज धूप वाली जगह पर रखें, दक्षिण या पश्चिम दिशा वाली खिड़की के पास

Image Credit: pinterest

सही धूप दें

अनानास के पौधे ज्यादा पानी सहन नहीं कर पाते, जिससे जड़ सड़ सकती है, जरुरत पड़ने पर पानी दें

Image Credit: pinterest

ज्यादा पानी न दें

अनानास के पौधे की सही ग्रोथ के लिए इसे समय-समय पर खाद डालें, जिससे इसे पोषण मिल सके

Image Credit: pinterest

सही खाद डालें

अनानास के पौधे गर्म मौसम में बढ़ते हैं, यदि आप ठंडे इलाके में हैं, तो उन्हें घर के अंदर उगाना अच्छा है

Image Credit: pinterest

मौसम का ध्यान रखें

यह पौधे फल देने में 15-24 महीने तक लग सकते हैं, धैर्य रखकर नियमित देखभाल करते रहें

Image Credit: pinterest

फल के लिए धैर्य रखें

इन नियमों को जानना जरूरी है तुलसी या रुद्राक्ष की माला पहनने से पहले
Find out More