Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 10,  2025

इस संक्रांति पर घर-आंगन की इन 10 रंगोली डिजाइन से बढ़ाएं रौनक

संक्रांति के त्यौहार को दिखाने के लिए रंगीन पतंगों वाली रंगोली सबसे आसान और बहुत पोपुलर ओप्शन है

Image Credit: pinterest

पतंग वाली रंगोली

यदि जगह कम है, तो केवल आंगन के किनारों या दरवाज़े की चौखट पर छोटे फूलों और बेलों की रंगोली बनाएं

Image Credit: pinterest

सिंपल बोर्डर रंगोली

पारंपरिक लुक के लिए मिट्टी के बर्तन और गन्ने के साथ ‘संक्रांति’ लिखकर डिज़ाइन बनाएं, जो बहुत खूबसूरत लगेगी

Image Credit: pinterest

कलश और गन्ना डिज़ाइन

ताजे गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियों का उपयोग करके नेचुरल और खुशबूदार रंगोली सजाएं, जो आंगन को महका देगी

Image Credit: pinterest

फूलों वाली रंगोली

यदि आप हाथ से डिज़ाइन बनाने में नए हैं, तो डोट्स को जोड़कर छोटे फूल बना सकते हैं ये बनाना आसान है

Image Credit: pinterest

डोट रंगोली

संक्रांति सूर्य की पूजा का त्यौहार है, इसलिए बीच में उगते सूरज मोटिफ वाली रंगोली आंगन के सेंटर के लिए बेहतरीन है

Image Credit: pinterest

सूर्य देव मोटिफ

रंगोली में छोटे-छोटे पीले गोले बनाकर उन्हें ‘तिल-गुड़ के लड्डू’ का लुक दें, जो की बहुत ही ट्रेंडी रंगोली डिज़ाइन है

Image Credit: pinterest

तिल-गुड़ और लड्डू डिज़ाइन

आंगन के मैन गेट पर रंगीन मोर शेप वाली रंगोली अट्रैक्शन बनती है और घर के बाहर के लुक को ब्यूटीफुल बनाती है

Image Credit: pinterest

मोर की रंगोली

गोलाकार में बारीक डिज़ाइन और सफेद पाउडर के बोर्डर वाली यह रंगोली बहुत ही ग्रैंड लगती है

Image Credit: pinterest

संस्कार भारती रंगोली

जल्दी और सफाई से डिज़ाइन बनाने के लिए आप संक्रांति थीम वाले स्टेंसिल का उपयोग कर सकते हैं

Image Credit: pinterest

स्टेंसिल रंगोली

नहीं होगा वीजा का झंझट इतने कम बजट में करें ये 10 फॉरेन ट्रिप का वेकेशन
Find out More