Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 05,  2025

काली मिर्च के हो उपाय अनेक तो क्यों न लगाएं इन्हे घर की बालकनी में?

सर्दियों में काली मिर्च बहुत से फायदेमंद होती है, घर पर काली मिर्च उगाने और अपना मसालों का मिनी गार्डन तैयार करने के लिए आप इन 9 आसान स्टेप्स को फोलो कर सकते हैं:

Image Credit: pinterest

काली मिर्च एक ट्रोपिकल प्लांट है, इसे उगाने के लिए 10°C से 35°C का टेंपरेचर और ह्यूमिड एनवायरनमेंट सबसे अच्छा होता है

Image Credit: pinterest

सूटेबल क्लाइमेट सेलेक्ट करना

आप नर्सरी से तैयार पौधा ला सकते हैं या बीजों का यूज कर सकते हैं, सूखे मसालों वाली काली मिर्च अंकुरित नहीं होती है

Image Credit: pinterest

बीज या कटिंग चुनें

अच्छी ड्रेनेज वाली फर्टाइल मिट्टी लें, इसमें इक्वल पार्ट में रेत, कोकोपीट और पुरानी गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट मिलाएं

Image Credit: pinterest

मिट्टी तैयार करना

कम से कम 10-12 इंच गहरा और चौड़ा गमला लें जिसमें पानी निकलने के लिए नीचे छेद हों

Image Credit: pinterest

सही गमले को चुनना

बीजों को मिट्टी में लगभग आधा इंच गहरा दबाएं, यदि कटिंग लगा रहे हैं, तो उसे तिरछा रोपें और मिट्टी को हल्का दबा दें

Image Credit: pinterest

प्लांटिंग मेथड

काली मिर्च के पौधे को सीधी तेज धूप के बजाय छनकर आने वाली रोशनी पसंद है, इसे ऐसी जगह रखें जहां सुबह की धूप मिले

Image Credit: pinterest

धूप और छाया का बैलेंस

मिट्टी में हमेशा नमी बनाए रखें लेकिन उसे गीला न होने दें, पौधे पर पानी का छिड़काव करें ताकि नमी बनी रहे

Image Credit: pinterest

पानी और नमी

चूंकि यह एक बेल है, इसलिए इसे ऊपर चढ़ने के लिए लकड़ी की डंडी का सहारा दें, इससे पौधा तेजी से बढ़ता है

Image Credit: pinterest

सहारे की जरुरत

हर 2-3 महीने में आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र डालें, नीम के तेल का स्प्रे करें, लगभग 2-3 साल में पौधे पर फल आने शुरू हो जाते हैं

Image Credit: pinterest

फ़र्टिलाइज़र और देखभाल

लाबुबु से कोल्हापुरी तक ग्लोबल खिलौने और देसी फुटवियर ने मचाया शोर
Find out More