Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 06,  2025

महंगी ब्लूबेरी मार्केट से क्यों लाए, जब होगी है घर पर ही आसान तरीके से

बालकनी गार्डन में ब्लूबेरी उगाने के कुछ टिप्स यहां दिए गए हैं, जो आपको स्वस्थ पौधे और मीठे फल पाने में मदद करेंगे:

Image Credit: pinterest

कंटेनर गार्डनिंग के लिए सनशाइन ब्लू या कम ठंड चाहने वाली किस्में चुनें, जो इंडिया के क्लाइमेट के लिए परफेक्ट हो

Image Credit: pinterest

सही किस्म चुनें

ब्लूबेरी को पनपने 4.5 से 5.5 के बीच पीएच लेवल एसिडिक मिट्टी की जरुरत होती है कोकोपीट, पीट मोस और खाद यूज करें

Image Credit: pinterest

एसिडिक मिट्टी का यूज

ब्लूबेरी की जड़ें ज्यादा फैलती हैं, इसलिए चौड़े गमले या कंटेनर चुनें, लगभग 40-60 लीटर कैपेसिटी वाला गमला ले

Image Credit: pinterest

सही साइज का गमला चुनें

पौधों को कम से कम 6 से 8 घंटे की सीधी धूप मिलती मिले, जिससे पौधे स्वस्थ रहते हैं और फल मीठे होते हैं

Image Credit: pinterest

पर्याप्त धूप दें

मिट्टी को लगातार नम रखें, लेकिन जलभराव न होने दें, गर्मियों में रोज़ाना पानी देने की ज़रूरत पड़ती है

Image Credit: pinterest

रेगुलर पानी दें

नमी बनाए रखने, मिट्टी के पीएच लेवल बैलेंस के लिए इसके चारों ओर सूखी पत्तियां मल्च लगाएं

Image Credit: pinterest

मल्चिंग करें

वसंत ऋतु की शुरुआत में पौधों के लिए डिज़ाइन किए फ़र्टिलाइज़र का यूज करें, ज़्यादा खाद न डालें

Image Credit: pinterest

एसिडिक फ़र्टिलाइज़र का यूज

हेल्दी न्यू ग्रोथ बढ़ाने के लिए सर्दियों के दौरान पुरानी, कमजोर या सुखी ब्रांच की छंटाई समय पर करें

Image Credit: pinterest

छंटाई करें

एक बार जब जामुन पकने लगें, तो पक्षियों को फलों से दूर रखने के लिए पौधों को जाली या नेट से ढक दें

Image Credit: pinterest

पक्षियों से बचाएं

होने वाली है लक्ष्मी की वर्षा बताते है ये 5 संकेत
Find out More