Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 11,  2025

घर में उगा ले मेथी, फिर ले ठंड में गरमागरम पराठों का मजा

घर पर मेथी का पौधा उगाना बहुत आसान है, यहां इसे उगाने के इजी टिप्स दिए गए हैं जिनका आप पालन कर सकते हैं:

Image Credit: pinterest

हाई क्वालिटी वाले, आर्गेनिक मेथी के बीज चुनें, जो अच्छी अंकुरण करने में मदद करते हैं

Image Credit: pinterest

सही बीजों का चुनाव

उथले कंटेनर का उपयोग करें जिसमें ड्रेनेज के लिए छेद हों, क्योंकि मेथी की जड़ें उथली होती हैं

Image Credit: pinterest

प्रोपर कंटेनर

अच्छी ड्रेनेज वाली पोटिंग मिक्स का यूज करें, जिसमें कम्पोस्ट मिला हो, ताकि पोषक तत्व मिल सकें

Image Credit: pinterest

मिट्टी की तैयारी

बीजों को मिट्टी की सतह पर बिखेर दें और फिर मिट्टी की पतली परत (लगभग 1/4 इंच) से ढक दें

Image Credit: pinterest

बीज बोना

बोने के तुरंत बाद धीरे-धीरे पानी दें और मिट्टी को नम बनाए रखें, लेकिन गीला न करें

Image Credit: pinterest

पानी देना

कंटेनर को ऐसी जगह रखें जहां 4-6 घंटे सीधी धूप मिलती हो, मेथी के पौधे धूप में अच्छे पनपते हैं

Image Credit: pinterest

सूरज की रोशनी

मेथी ठंडे मौसम की फसल है, 10°C से 25°C के बीच होता है, रेगुलर पानी दें और खरपतवार हटाएं

Image Credit: pinterest

टेम्परेचर और देखभाल

बीज 3 से 7 दिनों में अंकुरित होना शुरू हो जाते है, पौधे बड़े होने पर ध्यान दे जगह और धूप मिले

Image Credit: pinterest

जर्मिनेशन और ग्रोथ

3-4 सप्ताह के बाद, 6-8 इंच पौधे लंबे हो जाएं, तो पत्तियों को तोड़ सकते है, फिर से पत्तियां उग जाएगी

Image Credit: pinterest

हार्वेस्टिंग

अब सीखने की झंझट नहीं सिर्फ पहन ले ये रेडी टू वियर साड़ियां
Find out More