Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 29,  2025

गद्दा भी कर सकता है बीमार, ध्यान रखे ये 5 बातें 

आपका गद्दा लाखों बैक्टीरिया घर हो सकता है, इसे साफ करना बेहद जरूरी है, यहां गद्दे को बैक्टीरिया-फ्री रखने के 9 तरीके दिए गए हैं:

Image Credit: pinterest

गद्दे से धूल के कण, जर्म्स और डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए हर कुछ हफ्तों में एक बार वैक्यूम करें

Image Credit: pinterest

रेगुलर वैक्यूमिंग

वैक्यूम करने के बाद, पूरे गद्दे पर बेकिंग सोडा छिड़कें, यह दाग और गंध को सोखने में मदद करेगा

Image Credit: pinterest

बेकिंग सोडा का यूज करें

कुछ घंटों के लिए गद्दे को धूप में रखें, सूरज की रोशनी नेचुरल कीटाणुनाशक का काम करती है

Image Credit: pinterest

धूप में रखें

जर्म्स को मारने के लिए स्टीम क्लीनर का उपयोग करें। इसे गद्दे पर चलाएं और फिर उसे पूरी तरह से सूखने दें

Image Credit: pinterest

स्टीम क्लीनर का यूज करें

एक वाटरप्रूफ गद्दा कवर का यूज करें, यह दाग और बैक्टीरिया को गद्दे तक पहुंचने से रोकेगा

Image Credit: pinterest

कवर का यूज करें

पालतू जानवरों के बाल और स्किन पार्टिकल बैक्टीरिया और एलर्जी को अट्रेक्ट करते हैं, उन्हें गद्दे पर सोने न दें

Image Credit: pinterest

पालतू जानवरों को गद्दे से दूर रखें

घर पहुंचने के तुरंत बाद बाहरी कपड़े न पहनें, कपड़ों से बैक्टीरिया और जर्म्स बिस्तर पर आ सकते हैं

Image Credit: pinterest

बिस्तर पर न बैठें

अगर कुछ गिर जाए, तो उसे तुरंत पोंछ लें, ज्यादा नमी फफूंदी का कारण बन सकती है

Image Credit: pinterest

ज्यादा नमी से बचें

अगर आपको दाग हटाने की जरूरत है, तो हल्के क्लींजर या सिरका और बेकिंग सोडा के पेस्ट का यूज करें

Image Credit: pinterest

हल्के क्लींजर का यूज करें

वेडिंग लुक को कंप्लीट करने के लिए अपनाएं ये 10 हेयरस्टाइल
Find out More