Image Credit: istockphoto

by Roopali Sharma | jul  29,  2025

किचन में रखा ये एक मसाला, कर देगा दीमक का काम तमाम!

यहां दिए गए हैं दीमक साफ करने के असरदार घरेलू उपाय, जो लकड़ी, फर्नीचर या घर की दीवारों से दीमक हटाने में मदद करते हैं

Image Credit: istockphoto

बराबर मात्रा में सिरका और नींबू का रस मिलाकर स्प्रे करें। दीमक की जगह को खत्म करता है

Image Credit: istockphoto

सिरका और नींबू का मिश्रण

दीमक वाले हिस्से पर छिड़कें या गीले गत्ते पर लगाकर रखें। नर्व सिस्टम पर असर डालकर दीमक को मारता है

Image Credit: istockphoto

बोरिक पाउडर

गाढ़ा नमक मिलाकर दरारों में स्प्रे करें। दीमक के शरीर में पानी खींचकर उसे सुखा देता है

Image Credit: istockphoto

नमक और गर्म पानी का स्प्रे

सावधानी से रूई में डुबाकर दीमक वाली जगह लगाएं। दीमक तुरंत मर जाती है, लेकिन वेंटिलेशन ज़रूरी है

Image Credit: istockphoto

पेट्रोल या केरोसिन

एक कप विनेगर में नीम का तेल मिलाकर स्प्रे करें।प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है

Image Credit: istockphoto

एप्पल साइडर विनेगर

लकड़ी पर नीम तेल लगाएं। दीमक को दूर भगाता है और दोबारा आने से रोकता है

Image Credit: istockphoto

नीम का तेल

दीमक लगी लकड़ी या फर्नीचर को 2-3 दिन धूप में रखें। धूप से दीमक मर जाती है क्योंकि वो नमी में पनपती है

Image Credit: istockphoto

सौर प्रकाश

एलोवेरा का जेल या उसका अर्क स्प्रे करें। हल्का प्रभावी लेकिन सुरक्षित घरेलू विकल्प है

Image Credit: istockphoto

एलोवेरा जेल या स्प्रे

सिंपल सूट को बनाये पार्टीवेयर, ये 9 अट्रैक्टिव लेसेस
Find out More