Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 02,  2025

सर्दियों में नहीं सूखते कपड़े तो जरूर अपनाएं ये 8 असरदार तरीके

विंटर में ठंडा मौसम होने और धूप कम होने से कपड़े जल्दी नहीं सूख पाते है, ऐसे में आप कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए आप इन 9 इफेक्टिव तरीकों का यूज कर सकते हैं:

Image Credit: pinterest

वाशिंग मशीन में ‘एक्स्ट्रा स्पिन’ साइकिल का यूज करें, ताकि कपड़ों से ज्यादा से ज्यादा पानी निकल जाए

Image Credit: pinterest

ज्यादा पानी निकालें

एक सूखे टोवल पर गीला कपड़ा रखें, उसे रोल करें और जोर से दबाएं, टोवल नमी सोख लेगा

Image Credit: pinterest

टोवल टेक्निक

छोटे कपड़ों या मोजों के लिए हेयर ड्रायर का यूज करें, इसे कपड़े से थोड़ी दूरी पर रखें, कपड़े जल्दी सूखेंगे

Image Credit: pinterest

हेयर ड्रायर का यूज

शर्ट, पैंट, दुपट्टे जैसी चीजों को हैंगर पर टांगें और उनके बीच जगह छोड़ें, ताकि हवा चारों तरफ लगे.

Image Credit: pinterest

हैंगर का यूज करें

थोड़े नम कपड़ों पर गर्म प्रेस करने से भाप बनकर पानी उड़ जाता है और कपड़े जल्दी सूख जाते हैं

Image Credit: pinterest

प्रेस का यूज करें

कपड़ों को ऐसी जगह सुखाएं जहां दो खिड़कियों के बीच हवा का संचार (क्रोस वेंटिलेशन) अच्छा हो

Image Credit: pinterest

वेंटिलेशन बढ़ाएं

स्टैंड पर कपड़ों को एक-दूसरे से सटाकर न रखें, उनके बीच जगह छोड़ने से हवा आसानी से गुजरती है

Image Credit: pinterest

दूरी बनाए रखें

सर्दियों में सेफ डिस्टेंस पर हीटर के पास कपड़े रखें, लेकिन आग के खतरे से बचने के लिए सीधे ऊपर न डालें

Image Credit: pinterest

हीटर या रेडिएटर

हर कुछ घंटों में कपड़ों की डायरेक्शन बदलें या उन्हें पलटें ताकि हर हिस्सा हवा के कांटेक्ट में आए

Image Credit: pinterest

कपड़ों को पलटते रहें

बर्फीले विंटर लुक के लिए बेस्ट है ये 10 नेल आइडियाज
Find out More