Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 01,  2025

रोज़ काले कपड़े पहनने से आपकी पर्सनॉलिटी पर हो सकते है ये असर

ब्लैक कलर के कपड़े आजकल सभी को बहुत पसंद होते है पर काले कपड़े पहनने से हमारी पर्सनेलिटी पर असर पड़ता है क्या ये पहनना सही है या नहीं।

Image Credit: pinterest

काले कपड़े वेयर करने से पर्सन ज्यादा स्टाइलिश और क्लासी नजर आता है। साथ ही डीप थिंकर की पर्सनेलिटी को दिखाता है

Image Credit: pinterest

डीप थिंकर

ब्लैक कलर पहनने से कई लोगों को कोनफिडेंस फील होता है। इससे पर्सनैलिटी ज्यादा स्ट्रोंग दिखती है और ब्यूटीफुल भी लगते है

Image Credit: pinterest

कोनफिडेंस पावर का सिंबल

ओफिस या मीटिंग में काले कपड़े प्रोफेशनल लुक देते हैं। इससे व्यक्ति सीरियस और रिस्पोन्सिबल लगता है

Image Credit: pinterest

प्रोफेशनल इमेज

कई लोग मानते है कि काले रंग प्रोटेक्टिव कवच  की तरह होते है ये नेगेटिव एनर्जी से दूर रखते है और शील्ड की तरह काम करते है

Image Credit: pinterest

प्रोवाइड प्रोटेक्शन

डेली ब्लैक क्लोथ्स वेयर करने से ज्यादा कोल्ड से बच सकती है।क्योंकि काला रंग सनलाइट को ज्यादा एब्जोर्ब करता है और गर्मी देता है

Image Credit: pinterest

 वार्मनेस दे

काले कपड़ों पर स्टेन्स जल्दी नजर नहीं आते। इसलिए ये डेली यूज़ के लिए प्रैक्टिकल होते हैं और डर्ट छुप जाता है

Image Credit: pinterest

डर्ट हाइड

लगातार काला पहनने से कुछ लोगों को सैडनेस या हेवीनेस महसूस हो सकती है। इसका असर मूड पर भी पड़ता है

Image Credit: pinterest

मूड पर असर

कुछ फेस्टिवल्स और शुभ मौकों पर ब्लैक रंग पहनना अच्छा नहीं माना जाता। इसे कई जगह नेगेटिव समझा जाता है

Image Credit: pinterest

कल्चरल बिलीफ्स

कुछ फेस्टिवल्स और शुभ मौकों पर ब्लैक रंग पहनना अच्छा नहीं माना जाता। इसे कई जगह नेगेटिव समझा जाता है

Image Credit: pinterest

कल्चरल बिलीफ्स

रोज़ काले कपड़े पहनने से पर्सनैलिटी थोड़ी सीरियस लग सकती है। इसलिए बीच-बीच में लाइट कलर्स पहनना बैलेंस बनाता है

Image Credit: pinterest

बैलेंस की जरूरत

बर्फीले मौसम में कार्डिगन फॉर वुमन से पाएं ग्रेसफुल और ट्रेंडी फैशन स्टाइल
Find out More